आईपीएल

MI vs KKR: वानखेड़े स्टेडियम में होगा खतरनाक मुकाबला, क्या मुंबई खोलेगी जीत का खाता

MI vs KKR Head to Head: सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने दूसरे मैच में जीत हासिल करने के बाद उत्साहित है.

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार के साथ की है. अब मुंबई इंडियंस की नजरें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी पहली जीत पर हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की हालिया सफलता

दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस आंकड़े में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है, क्योंकि उन्होंने 23 बार कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 11 बार जीत मिली है.

मुंबई का रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 232 रन बनाया है, जबकि मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210 रन बनाए हैं.

पिछले 5 मैचों में कोलकाता का दबदबा

हालांकि, पिछले 5 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा साफ नजर आता है. इनमें से 4 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराया है. लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड अभी भी मुंबई इंडियंस के पक्ष में है.

किसका होगा पलड़ा भारी?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वानखेड़े स्टेडियम में कौन सी टीम जीत हासिल करती है. क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस सीजन की पहली जीत दर्ज कर पाएगी, या फिर अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अपने हालिया दबदबे को कायम रखने में सफल होगी?

टीमें-

मुंबई इंडियंस- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिजाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान.

कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन.


इसे भी पढ़ें- IPL 2025: दूसरी हार के बाद MI को एक और झटका, धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

Waqf Amendment Bill: गुजरात दंगे पर दिग्विजय सिंह ने दिया बयान, तो भड़क उठे अमित शाह, बोले- आपको मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि…

बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया था. करीब 12 घंटे…

55 minutes ago

Waqf Amendment Bill लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी पारित, जानें पक्ष-विपक्ष में कितने वोट पड़े

Waqf Amendment Bill 2024: केंद्र सरकार का वक्फ संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा में भी पास…

6 hours ago

Bihar Agricultural University ने बनाया प्राकृतिक सिन्दूर, ‘बिहार स्टार्टअप’ से मिला 10 लाख का अनुदान

बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने बिक्सा ओरियाना से प्राकृतिक सिन्दूर विकसित किया है. इस नवाचार को…

10 hours ago

EPFO का बड़ा बदलाव, पैसे निकालते समय अब नाम वेरिफाई कराने के लिए कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की फोटो नहीं चाहिए होगी

EPFO ने PF क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब कर्मचारियों को नाम…

10 hours ago