अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर

झारखंड के रांची में एक  दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है..जहां 12वीं की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया।. बता दें कि दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली अंकिता को उसी मुहल्ले में रहने वाला शाहरुख पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहा था। उसने उसका मोबाइल नंबर कहीं से हासिल कर लिया था… और उससे फोन पर बात करने और शादी के लिए दबाव डाल रहा था… अंकिता के घर वालों ने एक बार शाहरूख को समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं।

बीती रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी.. और कुछ ही घंटे बाद जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी युवक ने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी… जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे…  और उन्होंने खिड़की से शाहरुख को पेट्रोल का केन लेकर भागते हुए देखा… परिवार वालों ने तत्काल घटना कि जानकारी पुलिस को दी…पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अरेस्ट कर लिया …

इस वारदात के बाद झारखंड से दुमका तक लोगों में भारी गुस्सा है। बुरी तरह झुलसी अंकिता रांची के रिम्स में पांच दिनों जिन्दगी और मौत से संघर्ष करती रही और शनिवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस वारदात के विरोध में दुमका शहर दूसरे दिन भी बंद है। अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला हत्यारा जेल में है, लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। सोशल मीडिया पर भी इस कांड को लेकर अभियान चल रहा है। ट्विटर पर ‘अंकिता हम शमिंर्दा हैं’ का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

लोग इस बात पर भी गुस्से में हैं कि अंकिता जब अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही थी, तब सरकार के किसी नुमाइंदे ने उसकी और उसके परिजनों की सुध नहीं ली। अंकिता की मौत के पहले उसके बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही है कि उसे जलाने वाला हत्यारा जेल में है लेकिन इसके बाद से लोग मेरे घर वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अंकिता की मौत के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आये।उन्होंने दुमका-भागलपुर रोड को तीन घंटे तक जाम रखा। दूसरे दिन सोमवार को भी शहर में तनाव है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। दुमका के डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की अपील की जाएगी

Bharat Express

Recent Posts

“वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है…”- ओडिशा के कंधमाल में बोले पीएम मोदी, सभा में उमड़ा भारी जनसैलाब

ओडिशा के कंधमाल में लोगों से भरी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस…

18 mins ago

PM मोदी ने बच्ची की फोटो पर इस वजह से दिया ऑटोग्राफ, खुशी से झूम उठी मां, Video

तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी ने भाजपा की नेता विजयलक्ष्मी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम…

1 hour ago

फलस्तीन को UN का स्थायी सदस्य बनाने के प्रस्ताव का भारत समेत 143 देशों ने किया समर्थन, भड़का इजरायल

इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित नौ देशों ने जहां इसके खिलाफ मतदान किया, वहीं…

2 hours ago

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने लहराया भारत का परचम, हासिल किया सिल्वर मेडल

नीरज चोपड़ा ने अपने आखिरी प्रयास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन उनका प्रयास याकूब वालेश…

2 hours ago