लीगल

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी, CAG की रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष रखने के लिए LG को भेजा

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और अन्य बीजेपी विधायकों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान वित्त विभाग का प्रभार संभाल रही मुख्यमंत्री आतिशी ने शराब शुल्क, प्रदूषण और वित्त से संबंधित कैग की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा के समक्ष रखने के लिए उपराज्यपाल को भेज दी है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को यह जानकारी दी.

एलजी कार्यालय को 10 फाइलें मिली

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के स्थाई वकील ने स्पष्ट किया कि उनके पास इस बारे में औपचारिक लिखित निर्देश नहीं हैं और उन्होंने मामले में हुए घटनाक्रम को रिकॉर्ड में रखने के लिए समय मांगा. वहीं दिल्ली सरकार की और से पेश वरिष्ठ वकील सुधीर नंदराजोग ने कहा मेरे पास मौखिक निर्देश हैं कि वित्त मंत्री (दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी) ने फाइलें एलजी को भेज दी हैं. लेकिन मैं तब तक कोई बयान नहीं दूंगा जब तक मुझे उनसे लिखित में नहीं मिल जाता.

उपराज्यपाल के वकील ने कहा कि विधानसभा के समक्ष रखने के लिए 11 दिसंबर की रात को एलजी कार्यालय को 10 फाइलें प्राप्त हुईं. अदालत ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के वकीलों को बाद के घटनाक्रम पर अपने हलफनामे दाखिल करने के लिए समय दिया है. 16 दिसंबर को कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. विधानसभा का सत्र 4 दिसंबर को खत्म हो गया था.

सरकार कर्तव्यों का उल्लंघन कर रही

याचिका दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और भाजपा विधायकों मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अजय कुमार महावर, अभय वर्मा, अनिल कुमार बाजपेयी और जितेंद्र महाजन ने दायर की है. उन्होंने तर्क दिया है कि सरकार प्रदूषण और शराब जैसे विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण नियंत्रक और कैग की रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष शीघ्र रखने में विफल होकर अपने वैधानिक कर्तव्य का उल्लंघन कर रही है.

याचिका में दावा किया गया है कि 2017-2018 से 2021-2022 तक कि कैग रिपोर्ट मुख्यमंत्री आतिशी के पास लंबित है. उपराज्यपाल के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद दस्तावेज विधानसभा में पेश करने के लिए उनके पास नहीं भेजे गए है, आतिशी के पास वित्त विभाग भी है.

जानकारी को जानबूझकर दबाना

वकील नीरज और सत्य रंजन स्वैन द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि पूर्व में भाजपा विधायकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और विधानसभा अध्यक्ष से संपर्क किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही की गई. याचिका में कहा गया है कि हम जानकारी को जानबूझकर दबाना न केवल लोकतांत्रिक सिद्धांतो का उल्लंघन है बल्कि सरकारी कार्रवाई और व्यय की उचित जांच को भी रोकता है, जिससे सरकार के वित्तीय स्वामित्व, पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल उठते है.

इस साल 30 अगस्त को याचिकाकर्ता विजेंद्र गुप्ता ने राष्ट्रपति को कम्युनिकेशन भेजकर उनसे रिपोर्टों के दमन पर तत्काल ध्यान देने का अनुरोध किया था, यह कहते हुए कि सीएजी संवैधानिक तंत्र का उल्लंघन कर रहा है.


ये भी पढ़ें:  JNU में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल, चले पत्थर


-भारत एक्सप्रेस                                                                                                                    

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Bharat Express का मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ आज, CM पुष्कर सिंह धामी समेत शामिल होंगी दिग्गज हस्तियां

देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से एक मेगा…

12 mins ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव को टिकट

कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें कुल 21 उम्मीदवारों के नाम…

2 hours ago

D Gukesh अब सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन, AICF प्रेसिडेंट डॉ. संजय कपूर से जानिए कैसे पूरा हुआ भारतीयों का सपना

डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने…

2 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू न किए जाने पर जताई चिंता

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जवाब देने का एक और मौका दिया है,…

2 hours ago

भारत के 95 प्रतिशत गांव 4G नेटवर्क से जुड़े: केंद्र

सरकार ने बताया कि ग्रामीण भारत में 97% गांव मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हैं, जिनमें…

3 hours ago

Haryana-Maharashtra वाली BJP की प्लानिंग पर Delhi के लिए काम कर रहे Arvind Kejriwal

Video: दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर कोई…

3 hours ago