Supreme court
दिल्ली हाईकोर्ट ने सैन्य जीवन में तनाव एवं दबावों से जूझने वाले सैनिकों के लिए विकलांगता पेशन के महत्व को रेखांकित किया और दो सैनिकों को विकलांगत पेंशन देने के सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के फैसले को बरकरार रखा और उसके खिलाफ दाखिल केंद्र सरकार की अपील खारिज कर दी.
जस्टिस सी. हरि शंकर एवं जस्टिस अजय दिगपॉल की पीठ ने कहा कि जब कोई सैनिक के रूप में देश की सेवा करने जाता है तो बीमारी और विकलांगता की संभावना एक पैकेज डील के रूप में सामने आती है. बहादुर सैनिक जिन परिस्थितियों देश की सेवा करता है, उसमें शारीरिक बीमारियों का शिकार होने की संभावना होती है. यह कभी-कभी अक्षम करने वाली हो सकती है जिससे वह सैन्य सेवा में बने रहने में असमर्थ हो जाता है. ऐसी दशा में निस्वार्थ सेवा करने वाले सैनिकों को देश जीवन पर्यत तक उसे आराम और सांत्वना प्रदान कर सकता है.
अदालत ने कहा कि इसी कारण से विकलांगता पेंशन शुरू किए गए हैं, जिससे इस तरह के सैनिकों की मदद की जा सके. अदालत ने यह भी सवाल खड़ा किया कि क्या सैनिकों की सेवा को कभी भी सही मायने में मुआवजा दिया जा सकता है.
पीठ ने जॉन एफ कैनेडी के बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि जब हम चिमनी के पास अपनी गर्म कैपुचीनो की चुस्की ले रहे होते हैं तो सैनिक सीमा पर बर्फीली हवाओं का सामना कर रहे होते हैं. वे एक पल की सूचना पर अपनी जान देने को तैयार रहते हैं. क्या राष्ट्र और हम मातृभूमि के इन सच्चे सपूतों को जो कुछ भी देते हैं, वह कभी भी बहुत अधिक हो सकता है? उसने यह टिप्पणी दो सैनिक गवास अनिल मैडसो व अमीन चंद के मामलों में की.
उन दोनों को 20 फीसदी विकलांगता के आधार पर सैन्य सेवा से छुट्टी दे दी गई थी. एक रिलीज मेडिकल बोर्ड (आरएमबी) ने कहा कि वे जीवन भर 20 फीसदी विकलांगता से पीड़ित रहेंगे, लेकिन विकलांगता पेंशन के हकदार नहीं हैं. सैनिकों ने उसे एएफटी में चुनौती दी जिसने सरकार से दोनों को विकलांगता पेंशन देने को कहा था. सरकार ने फिर उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस: PG प्रवेश के लिए अतिरिक्त काउंसिलिंग न करने पर केंद्र और एम्स को जवाब देने का आदेश
-भारत एक्सप्रेस
Narendra Modi In Thailand: पीएम मोदी ने थाईलैंड में BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश,…
तमिलनाडु बीजेपी में बड़ा उलटफेर! प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने अपने पद से इस्तीफा दे…
ईडी की छापेमारी के बाद तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.…
महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन के बाद अब त्रिवेणी संगम के पावन जल की…
Waqf Amendment Bill: लखनऊ में वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ संभावित प्रदर्शन को देखते…
विपक्ष के विरोध के बीच वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया.…