लीगल

Delhi High Court: दिल्ली चुनाव से पहले AAP के ₹2100 के चुनावी वादे के खिलाफ दायर हुई याचिका पर 30 जनवरी को होगी सुनवाई

Delhi HC on Mahila Samman Bachat Yojana: दिल्ली हाईकोर्ट में महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे के खिलाफ दायर याचिका पर 30 जनवरी को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा था कि इस मुद्दे पर चुनाव याचिका कैसे सुनवाई योग्य है. जस्टिस ज्योति सिंह ने याचिकाकर्ता की ओर से वकील पेश नही हुआ, जिसके चलते सुनवाई को टाल दिया है. इससे पहले कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि आप जाए और जनहित याचिका दायर करें.

यह याचिका विजय कुमार की ओर से दायर की गई है. याचिकाकर्ता विजय कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठी घोषणा कर मददाताओं को लुभा रही है, क्योंकि दिल्ली सरकार पहले ही ऐसी किसी योजना से इनकार कर चुकी है.

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर लगाई जाए रोक

पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील शिव शंकर पराशर ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी मददाताओं को गलत तरीके से लुभाने के लिए ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा दिल्ली सरकार खुद योजना से इनकार कर चुकी है.

याचिकाकर्ता विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 2100 रुपये मासिक वजीफा देने का झूठा वादा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है. उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर 2024 को विधानसभा चुनाव को मद्देनजर मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की. याचिका में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ए श्रमिकों द्वारा योजना से संबंधित फॉर्म भरने पर रोक लगाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि अगर शिकायत पर फैसला नही हुआ तो दिल्ली की महिला मतदाता प्रभवित होगी.

ये भी पढ़ें: JEE-Advanced में प्रयासों की संख्या घटाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

-भारत एक्सप्रेस 

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Maha Kumbh: कुंभ में आए श्रद्धालुओं को 1 करोड़ ‘आरती संग्रह’ की प्रतियां नि:शुल्क बांटेगा Adani Group

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, यह हमारे लिए…

6 mins ago

Adani Foundation ने MP के शिवपुरी में परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र की आधारशिला रखी, 1500 से अधिक महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

इस अवसर पर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “यह सशक्तिकरण का युग है. हमें…

43 mins ago

‘देखो! इसके दांत कितने पक्के हैं..ये गुटखा भी नहीं खाता होगा’, MP में खोपड़ी से खेल रहे थे लड़के, जानें फिर क्या हुआ

मध्य प्रदेश के रीवा में शरारती युवकों ने नरकंकाल की खोपड़ी से खिलवाड़ किया. वीडियो…

49 mins ago

आतंकियों ने पाकिस्‍तानी परमाणु वैज्ञानिकों का किया अपहरण, यूरेनियम भी लूट ले गए; अब क्या होगा?

पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने 16 पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों और कर्मचारियों का…

2 hours ago