लीगल

सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर रोक लगाने की याचिका पर सरकार से जवाब मांगा

OTT Platforms: ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (OTT platforms) पर खुले तौर पर अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार सहित अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि आज समय में माता-पिता बच्चों को व्यस्त रखने के लिए मोबाइल दे देते है.

कोर्ट ने यह टिप्पणी तब की जब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मैं इस मामले को किसी भी प्रतिकूल तरीके से नहीं ले रहा हूं. मेरी चिंता यह है कि बच्चों के सामने यह सब है. कुछ नियमित कार्यक्रमों में भाषा आदि ऐसी होती है कि यह अश्लील ही नही विकृत होती है और दो आदमी एक साथ बैठकर इसे देख भी नहीं सकते. उनके पास एकमात्र मानदंड यह है कि यह 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए है.

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील विष्णु शंकर जैन ने सरकार को इस मसले पर निर्देश जारी करने की मांग की. विष्णु ने कहा कि यह सब बिना किसी जांच के हो रहा है. मैंने पूरी सूची भी दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना किसी जांच के क्या दिखाया जा रहा है? दायर याचिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट के खुलेआम स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए नेशनल कंटेंट कंट्रोल ऑथोरिटी के गठन के लिए दिशा निर्देश तय करने की मांग की गई है.

OTT प्लेटफॉर्म भी कर रहे हैं कंटेंट स्ट्रीम

याचिका में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसे पेज या प्रोफाइल हैं जो बिना किसी फिल्टर के अश्लील सामग्री दिखा रहे हैं. जबकि विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म भी ऐसा कंटेंट स्ट्रीम कर रहे हैं, जिसमें बच्चों से.संबंधित अश्लील कंटेंट भी शामिल है. इसमें कहा गया है कि इस तरह का अश्लील कंटेंट युवाओं, बच्चों और लोगों के दिमाग पर गलत असर डालता है, जिससे अपराध में भी बढ़ोतरी होती है.

अगर इसपर कोई नियंत्रण नहीं किया गया तो इसके परिणाम और भी गंभीर हो सकते है. इसमें दावा किया गया कि याचिकाकर्ता ने सक्षम अधिकारियों को अभ्यावेदन या शिकायतें भेजकर कई कदम उठाए हैं. हालांकि इसका कोई प्रभावी परिणाम नहीं निकला है. याचिका में कहा गया है कि समय की मांग है कि राज्य सार्वजनिक नैतिकता की रक्षा करने, कमजोर आबादी की रक्षा करने के अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाए.

याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने और क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को शामिल करने का आग्रह किया गया है, जो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तर्ज पर ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर.सामग्री के प्रकाशन या स्ट्रीमिंग की देखरेख और प्रमाणन करें, जब तक कि इसे विनियमित करने के लिए एक कानून नहीं बन जाता.

ये भी पढ़ें: OTT और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट दिखाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, 28 अप्रैल को होगी सुनवाई

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

J&K: सीजफायर के बाद घाटी में जनजीवन सामान्य, रियासी में खुले स्कूल, सड़कों और बाजारों में पसरा सन्नाटा खत्म

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद जम्मू और कश्मीर के रियासी (Riyasi)…

20 minutes ago

‘Ro-Ko’ युग का अंत: भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त

2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर भारतीय क्रिकेट…

31 minutes ago

Stock Market Today: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, Sensex गिरकर पहुंचा 81,824….Nifty 24,777 पर

सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 605.74 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 81,824.15 और निफ्टी 140.55 अंक…

35 minutes ago

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने गोवा दौरे के दौरान केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा की, शहरी विकास की गति बढ़ाने के दिए निर्देश

गोवा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने विद्युत उत्पादन और शहरी विकास परियोजनाओं की…

47 minutes ago

ऑपरेशन “सिंदूर” में आदानी समूह के सहयोग से बने स्कायस्ट्राइकर ड्रोन का पहली बार इस्तेमाल

ऑपरेशन सिंदूर में स्कायस्ट्राइकर कामिकाज़े ड्रोन का सफल प्रयोग भारतीय सेना की बदलती युद्ध रणनीति…

58 minutes ago

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और पद्मश्री डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन का कावेरी नदी में मिला शव, तीन दिन पहले हुए थे लापता

डॉ. अय्यप्पन (Dr. Subbanna Ayyappan) मैसूरु के विश्वेश्वर नगर औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पत्नी के…

1 hour ago