Chandipura Virus: पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुजरात में कई बच्चे चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होकर गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी इसके संक्रमण के कुछ मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में इसे लेकर एलर्ट जारी किया गया है. पिछले सप्ताह तक इसकी वजह से 66 बच्चों की डेथ भी हो चुकी है.
यूं तो गुजरात में हर साल चांदीपुरा वायरस के मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार मामले तेजी से बढ़े हैं. 3-15 साल उम्र के बच्चे इसके सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे बच्चों में इस वायरस के प्रति इम्यूनिटी विकसित नहीं होती है, जिसकी वजह से बच्चे इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं.
चांदीपुरा एक आरएनए वायरस है, जो एडीज इजिप्ट मच्छर और मादा फ्लेबोटोमाइन सैंड फ्लाई मक्खी के काटने से फैलता है. इसे फैलाने वाले मच्छर और सैंड फ्लाई पानी या नमी वाले स्थानों में पनपते हैं. जिनके काटने से वायरस व्यक्ति के शरीर में पहुंच जाते हैं. यह एक न्यूरोट्रॉफिक बीमारी है, जिसमें वायरस संक्रमण से इंसेफ्लाइटिस ब्रेन डिजीज हो जाती है. यानी दिमाग के एक्टिव टिशूज में इंफ्लेमेशन या सूजन हो जाती है. लैसेंट ग्लोबल हेल्थ जर्नल की स्टडी के मुताबिक इलाज में जरा सी देरी और लापरवाही से वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाती है.
आमतौर पर चांदीपुरा वायरस के लक्षण फ्लू जैसे- तेज बुखार और इंसेफ्लाइटिस दिमागी बुखार के समान होते हैं. ऐसे लक्षण किसी में दिखाई दें, तो तुरंत इलाज की जरूरत होती है. तेज बुखार के साथ उल्टी, दस्त, तेज सिरदर्द होना, मानसिक हालात और सोचने समझने की शक्ति में बदलाव, रोशनी से समस्या यानी फोटोफोबिया, गर्दन में अकड़न के साथ दौरे पड़ना भी इस वायरस संक्रमण के प्रमुख लक्षण हैं. कुछ मरीजों में सांस लेने में दिक्कत भी होती है.
संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर यथाशीघ्र डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि क्योंकि चांदीपुरा वायरस का सेकेंडरी इंफेक्शन बेहद घातक होता है. इंसेफ्लाइटिस होने पर संक्रमण तेजी से बढ़ता है. इलाज नहीं मिलने से बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है. 24-48 घंटे में मौत भी हो सकती है.
मरीज की स्थिति के हिसाब से एसिंप्टोमैटिक उपचार किया जाता है. मरीज को एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती हैं. एक्सपर्ट की मानें तो फिलहाल चांदीपुरा वायरस का कोई सटीक इलाज या टीका मौजूद नहीं है. तुरंत इलाज ही इस घातक चांदीपुरा वायरस से जिंदगी बचाने का एकमात्र उपाय है.
ये भी पढ़ें: ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर वैज्ञानिकों ने खोजी यह अमूल्य औषधि, मधुमेह से बचाने और मोटापा कम करने में बड़ी सहायक
बच्चों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए मच्छर और सैंड फ्लाई के काटने से बचाएं. बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाने के साथ मच्छरदानी लगाकर सुलाएं. इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखें. हाइजीन का भी खास ख्याल रखें. संक्रमण की आशंका होने पर तुरंत मेडिकल जांच कराएं. घर और आस-पास के क्षेत्र में कीटनाशक स्प्रे करवाएं.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…