लाइफस्टाइल

Women’s Day 2024: महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ पर असर डालती हैं ये 5 चीजें, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Women’s Day 2024: हर साल महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें समाज में बराबरी देने के मकसद से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों को उजागर किया जाता है. सेहत इन्हीं जरूरी मुद्दों में से एक है. महिलाएं अक्सर घर और ऑफिस के कार्यों के बीच अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में महिला दिवस से पहले हम आपको महिलाओं से जुड़ी कई सारी चीजें बता रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं महिलाओं से जुड़ी कुछ ऐसी आम समस्याओं के बारे में जिसे अधिकतर महिलाएं चुपचाप झेल लेती हैं. उसके बारे में वह किसी को भी नहीं बताती हैं, लेकिन इसका अंजाम खतरनाक हो सकता है. ऐसे में आइए उन बीमारियों के बारे में बात करते हैं.

अनियमित पीरियड्स

यह ज्यादातर महिलाओं द्वारा जीवनशैली में बदलाव, बढ़ते तनाव या हार्मोनल समस्‍याओं के कारण अनुभव किया जाता है. टॉनिक या गोलियों के रूप में सप्‍लीमेंट लिया जा सकता है, जिसमें अशोका, शतावरी, और लोधरा जैसी प्राकृतिक जड़ी-बूटियां शामिल हैं. ये जड़ी-बूटियाँ अंतर्जात हार्मोनल स्राव को नियमित करने में मदद करती हैं, यूट्रस की परत को शांत करती हैं, चक्रीय लय को ठीक करती हैं और इस तरह महिलाओं की स्वास्थ्य स्थितियों से जुड़े लक्षणों से राहत प्रदान करती हैं.

पीरियड्स में ऐंठन

कई महिलाओं को हर महीने पीरियड्स में ऐंठन का अनुभव होता है. हालांकि यह कुछ महिलाओं के लिए बहुत ज्‍यादा दर्दनाक नहीं होता है तो वही दूसरी तरफ कई महिलाओं के लिए यह उनकी दिन-प्रतिदिन के कामों को प्रभावित करने के लिए काफी गंभीर हो सकता है. पीरियड्स में होने वाली इस असुविधा को कम करने के लिए, यशतिमाधु और दालचीनी जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों दी जा सकती हैं, क्योंकि ये दर्द और यूट्रस की मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में मदद करने के लिए जानी जाती हैं.

मैनरेजिया

मैनरेजिया एक ऐसी बीमारी है, जो पीरियड्स के दौरान 7 या फिर इससे ज्यादा दिनों तक ब्लीडिंग होने से होती है. इस बीमारी में शरीर से बहुत ज्यादा खून निकल जाता है और इसे ही मैनरेजिया कहा जाता है. इसकी वजह से एनीमिया जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं.

डिप्रेशन

डिप्रेशन ऐसी आम बीमारी है जिससे आज ना जाने कितने लोग जूझ रहे हैं. घर की समस्या, काम के बोझ तले अधिकतर महिलाएं मानसिक स्थितियों को झेलती हैं, लेकिन इस बारे में बात करने से संकोच करती हैं.

ब्रेस्ट कैंसर

जी हां, ब्रेस्ट कैंसर होने से पहले शरीर कई सारे संकेत देता है, जिसे कई बार महिलाएं नजरअंदाज कर देती हैं और इस दर्द के बारे में दूसरों को नहीं बताती हैं. इसमें ब्रेस्ट में असहनीय दर्द होता है, लिक्विड निकलने लगता है और यह सारी चीजें अगर शुरुआत में ना पकड़ी जाएं तो कैंसर गंभीर रूप भी ले सकती हैं.

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

5 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

7 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

8 hours ago