धर्म

वाराणसी का अनोखा बैंक, जहां मिलता है राम नाम का लोन, जानें

हिंदू धर्म में राम नाम बोलने से ही जन्म-जन्म के पापों से मुक्ति मिल जाती है. आज रामनवमी के पावन पर्व पर हम आपको शिव की नगरी काशी के उस अद्भुत स्थान पर लेकर चल रहे हैं, जो राम नाम का लोन देता है. सुनकर आश्चर्य मत कीजिए, क्योंकि काशी यानी बनारस में ऐसा बैंक बीते 97 सालों से लोगों को ये सेवा दे रहा है, जिसे राम रमापति बैंक के नाम से जाना जाता है.

कैसे काम करता है

वाराणसी के दशाश्वमेध रोड पर स्थित त्रिपुरा भैरवी मंदिर के पास यह बैंक अन्य बैंकों की तरह ही संचालित होता है. इसमें ब्रांच मैनेजर से लेकर ​क्लर्क तक सभी तरह के स्टाफ हैं. यहां से तीन रूप में भगवान के नाम का कर्ज मिलता है. स​बसे लंबा राम नाम जप, पाठ और लेखन और जप करने वाली 3 वर्ष की क्रिया है, दूसरा पाठ 21 माह की क्रिया है और तीसरा राम नाम का लेखन सबसे सरल विधि है. यह 8 महीने 10 दिन की विधि है.

करना होता है नियमों का पालन

ये राम रमापति बैंक जो लोगों को लोन देता है, उसे पूरा करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है. इन नियमों के तहत पाठ, जप, लेखन के दौरान मांस, शराब, प्याज, लहसुन का सेवन करना वर्जित होता है.


ये भी पढ़ें: रामलला के जन्मोत्सव का देखें सीधा प्रसारण, मंदिर में गूंज रहे हैं घंटे और मंत्र, देखें सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा, Video


किसी अशुभ या शुभ कार्य जैसे किसी की मृत्यु या किसी घर में बच्चों के पैदा होने पर वहां पर भोजन नहीं करने की मनाही होती है. लेखन या जप के लिए बैंक के स्लिप को भरकर अपना पूरा विवरण और यह कंफर्म भी करना होता है कि नियमों के पालन के साथ ही राम नाम का लेखन किया जाएगा. उसके बाद ही यह कर्ज दिया जाता है.

बैंक की स्थापना कब हुई

राम रमापति बैंक की स्थापना 97 साल पहले हुई थी. बता दें वर्तमान में इस बैंक में बड़ी-बड़ी गठरियों में राम नाम का संग्र​ह किया गया है. इसकी संख्या 19 अरब, 45 करोड़, 65 लाख, 50 हजार तक पहुंच गई है.

97 साल पहले दास छन्नू लाल ने राम रमापति बैंक की स्थापना की थी. उनको ये प्रेरणा हिमालय निवासी बाबा संतराम दास से मिली. लोगों के कष्ट और दुखों को दूर करने के साथ लोक जनकल्याण के लिए उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. बताया जाता है कि इस अनुष्ठान को पूरा करने के लिए बैंक की तरफ से ही सादा कागज, कलम और दवात दी जाती है. इन सारी चीजों का प्रयोग करके सूर्य उदय से पहले इस अनुष्ठान को शुरू करना होता है.

-भारत एक्सप्रेस

Prakhar Rai

Recent Posts

जानिए, 4 साल में ईरान को कैसे लगे 5 बड़े झटके

पिछले 4 सालों के 5 बड़े झटकों के बारे में जान लेना तब और जरुरी…

2 hours ago

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को 24 घंटे के लिए प्रचार करने से रोका

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद चुनाव…

2 hours ago

IPL 2024, Qualifier-1: फाइनल में पहुंचने की लड़ाई में KKR और हैदराबाद आमने-सामने

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इससे आधे…

2 hours ago

स्वाति मालीवाल मामला: मुंबई में विभव से मिलने वालों के बयान दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस आज विभव को लेकर मुंबई गई और उसे उन सभी जगहों पर ले…

2 hours ago