रामलला का हुआ सूर्य तिलक
Ram Navami-2024: रामनवमी-2024 के मौके पर अयोध्या राम मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसका लाइव प्रसारण लगातार जारी है. मंदिर में घंटे और मंत्र लगातार गूंज रहे हैं. लाखों की संख्या में भक्त मंदिर परिसर में खड़े रामलला की अद्भुत छवि निहार रहे हैं. सुबह से ही रामलला के दर्शन के लिए भक्त मंदिर में लाखो भक्त पहुंचे हैं. सुबह पहले मंदिर के गर्भगृह में रामलला का दिव्य स्नान और इत्र लेपन के साथ ही उनका विशेष श्रृंगार किया गया है. इसके बाद दोपहर 12 बजे से रामलला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. पूरी अयोध्या इस समय राममय नजर आ रही है. तो वहीं तय समय पर जब सूर्य देव ने रामलला का अभिषेक किया तो पूरी अयोध्या श्रीराम के जयकारे से गूंज उठी.
सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली।
सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है।
जय जय श्री राम! pic.twitter.com/t0dO26tS1F
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 17, 2024
सूर्य तिलक का वीडियो शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है, “सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली। सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥ सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है. जय जय श्री राम!”
3 मिनट तक हुआ सूर्य देव ने किया तिलक
बता दें कि रामजन्मोत्सव के मौके पर बुधवार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का 3 मिनट तक सूर्य देव ने तिलक किया. इस दौरान लाइव टेलीकास्ट के जरिए देश से लेकर विदेश में बैठे भक्तों ने भी ये सुंदर नाजारा देखा. तो वहीं पूरी अयोध्या भगवान राम की भक्ति में डूबी नजर आ रही है. हर भक्त राम-राम का जाप कर रहा है. बता दें कि मंदिर पट रामनवमी के मौके पर भोर में 3:30 बजे से ही खोल दिए गए थे. तभी से भक्त लगातार रामलला के दर्शन कर रहे हैं. मालूम हो कि आम दिनों में मंदिर के कपाट 6.30 बजे खुलते हैं. रामनवमी के मौके पर हनुमानगढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और राम भक्त हनुमान के दर्शन कर रहे हैं.
700 किलोमीटर पैदल चलकर आए राम भक्त
बता दें कि रामनवमी पर रामलला की एक झलक देखने के लिए करीब 40 रामभक्त जयपुर से 700 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे हैं. इस सभी रामभक्तों ने कहा कि वे लोग अपने शहर से 21 मार्च को सिर पर 750 ग्राम चांदी की चरण पादुका, अखंड ज्योति और ध्वजा लेकर रवाना हुए थे. वे बोले कि इस दौरान रामलला का नाम लेते हुए वे अयोध्या पहुंचे हैं.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या से प्रभु श्री रामलला सरकार के मंगल जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण
LIVE webcast of Mangal Janmotsav of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar, from Shri Ram Janmabhoomi Mandir, Ayodhya https://t.co/WQKw2u10pe— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 17, 2024
-भारत एक्सप्रेस