Chaitra Navratri 2024 Ghatasthapana Muhurat: 9 अप्रैल यानी आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है जो कि 17 अप्रैल 2024 तक चलेगी. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना (कलश स्थापना) की जाती है. इसके अलावा इस दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की उपासना की जाती है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ योग, विधि और सामग्री.
चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक है. जबकि, घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 1 बजकर 05 मिनट तक है. ऐसे में आप चाहें तो अभिजित मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं. यह मुहूर्त शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना गया है.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी आज सर्वार्थसिद्धि योग और अमृत सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है. पंचांग के मुताबिक, सर्वार्थसिद्धि योग आज सुबह 7 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 10 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं अमृत सिद्ध योग आज सुबह 7 बजकर 32 मिनट से 10 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 06 मिनट तक रहेगा.
नवरात्रि में घटस्थापना का खास महत्व है. ऐसे में आज शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करना अच्छा रहेगा. कलश को घर के ईशान कोण (पूरब और उत्तर का कोना) में स्थापित करना शुभ माना गया है. जहां कलश स्थापना करना है उस स्थान को शुद्ध करें. इसके बाद वहां थोड़ी मिट्टी और जौ डालकर उसका पूजन करें. फिर वहां कलश को स्थापित करें. फिर मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें. अब किसी तांबे के कलश में जल भरकर उसमें कलावा बांधें. कलश में सिक्का, सुपारी, अक्षत, लौंग (एक जोड़ा) दूर्वा डालें. इतना करने के बाद कलश के ऊपर आम का पल्लव डालें. फिर उसके ऊपर नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर रखें. कलश की पूजा करने के बाद मां दुर्गा पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा करें.
आम के पत्ते, नारियल, पांच प्रकार के फल, कुश का आसन, भोग लगाने के लिए नैवेद्य, चौकी या लकड़ी का पाट, हल्दी, कुमकुम, कपूर, जनेऊ, धूपबत्ती, पान के पत्ते, फूल की माला, पंचामृत, सुपारी, बादाम इत्यादि.
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, मां शैलपुत्री की पूजा-विधि, भोग, मंत्र और आरती जानिए
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि में शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं? जानें क्या कहते हैं शास्त्र-पुराण
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…