आस्था

Dreams About Snake: सावन में सपने में अगर दिखें सांप तो जानें आपके साथ क्या होने वाला है

Dreams About Snake: हिंदू धर्म में कई रीति रिवाज प्रकृति और जीवों से जुड़े हुए हैं. पेड़ पौधों से लेकर कई प्राणियों को बेहद पूजा पाठ की दृष्ठि से बेहद ही खास माना जाता है. ऐसे में भगवान शिव के गले में किसी आभूषण की तरह रहने वाले सांप को हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है. कई जगहों पर सांपों का देवता का दर्जा भी दिया जाता है. सावन के महीने में सांपों की कई स्थानो पर विशेष पूजा की जाती है. वहीं सावन के महीने में सपने में सांप दिखने पर स्वप्न शास्त्र में अलग-अलग मतलब बताए गए हैं. आइए जानते हैं सावन में महीने में सांप देखने पर उसका क्या मतलब होता है.

सांप को पकड़ने का सपना देखना

कई बार सपने सांप को पकड़ने वाला सपना आने पर स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इस सपने को लेकर स्वप्न शास्त्र में कहा जाता है कि आने वाले समय में धन की प्राप्ति होगी. वहीं आर्थिक समस्याओं से भी निजात मिलने के संकेत है.

​सपने में इस रंग का सांप देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सांप के रंग का भी असर पड़ता है. ऐसे में सफेद रंग का सांप अगर आप देखते हैं तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. सफेद रंग का सांप अगर आप ने सपने में देखा है तो यह इस बात का संकेत है कि बहुत जल्द आप अमीर बनने वाले हैं. वहीं अगर आप नौकरी या व्यापार कर रहे हैं तो उसमें बड़ी तरक्की मिलने की संभावना है. वहीं अगर सावन के महीने में यदि आपको पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी या बिजनेस के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़ सकता है. इसके अलावा हरे रंग का सांप भी करियर और रोजगार की दृष्टि से शुभ माना जाता है.

फन उठाए सांप को देखना

सावन के महीने में यदि किसी इंसान को सपने में ऐसा सांप दिखाई दिया है जो फन उठाए हो तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में बड़ा धन लाभ या आपको संपत्ति लाभ मिल सकता है.

Rohit Rai

Recent Posts

Ayodhya Ram Mandir: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए रामलला के दर्शन, हर भारतवासी से किया ये अनुरोध-Video

Ram Mandir: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "मैंने राम लला के दर्शन किए. एक…

24 mins ago

Lok Sabha Election 2024: काफी खास है पांचवें चरण का चुनाव, यूपी से लेकर बिहार और बंगाल तक कई सीटों पर ‘VIP’ लड़ाई, दो अभिनेत्रियां भी आमने-सामने

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य…

49 mins ago