Govardhan Puja 2024: कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि को अन्नकूट और गोवर्धन की पूजा की परंपरा है. यह पर्व मुख्य रूप से प्रकृति पूजा का है जिसकी शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण ने की थी. अन्नकूट पर्व के दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस गाय की पूजा भी की जाती है. कहते हैं जब ब्रज क्षेत्र जलमग्न हो गया था तो भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की थी. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस गोवर्धन पूजा शनिवार 2 नवंबर को यानी आज है. आइए जानते हैं गोवर्धन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि.
कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 1 नवंबर यानी आज शाम 6 बजकर 16 मिनट से शुरू हो चुकी है. जबकि इस तिथि की समाप्ति 2 नवंबर को रात 8 बजकर 21 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का त्योहार 2 नवंबर को यानी आज मनाया जा रहा है.
सुबह- 6 बजकर 34 मिनट से लेकर 8 बजकर 46 मिनट तक
दोपहर- 3 बजकर 23 मिनट से शाम 5 बजकर 35 मिनट तक
शाम- शाम 5 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 01 मिनट तक.
गोवर्धन पूजा के दिन शरीर में तेल की मालिश करने के बाद स्नान करें. इसके बाद मुख्य द्वार पर गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाएं. इतना करने के बाद गोवर्धन पर्वत के बीचोंबीच भगवान कृष्ण की तस्वीर या मूर्ति रखें. इसके बाद गोवर्धन पर्वत और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें. भगवान को पंचामृत का भोग लगाएं. कहा जाता है कि इस दिन जो कोई गोवर्धन पर्वत की प्रार्थना करते हैं, उन्हें संतान से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: गोवर्धन पूजा पर दुर्लभ संयोग, इन 4 राशि वालों को श्रीकृष्ण बरसाएंगे कृपा
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…