सौरभ अग्रवाल
Varanasi: देवाधिदेव महादेव का अतिप्रिय श्रावण मास 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ प्रदेश भर के शिव मंदिर भी अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. इसी बीच काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि मंगला आरती के रेट दोगुने कर दिए गए हैं. यानी आम दिनों में जिस मंगला आरती के लिए 500 रुपए देने होते हैं उसे सावन में बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है. इसी के साथ सावन में श्रृंगार और रुद्राभिषेक के लिए भक्तों को 20 हजार रुपए चुकाने होंगे. इस बार 8 सावन होने के नाते 10 रूप में बाबा भक्तों को दर्शन देंगे.
बता दें इस बार अधिमास के कारण दो श्रावण (सावन) मास पड़ रहा है. इस तरह के कुल 8 सोमवार इस बार सावन के दौरान पड़ेंगे. इसको देखते हुए शिवालयों में तैयारियां तेज हो गयी हैं. भगवान शिव की नगरी काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाने में जुटा है. श्रावण मास में मंदिर में होने वाले पूजा-पाठ, अनुष्ठान, आरती, रुद्राभिषेक के लिए समय सारणी निर्धारित करने के साथ ही मंदिर प्रशासन ने शुल्क भी तय कर दिए हैं.
इस बार श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन व मंगला आरती करने के लिए श्रद्धालुओं को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. यानी महंगाई के इस दौर में भगवान के दर्शन से लेकर पूजा-पाठ के लिए भी लोगों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी. बढ़े रेट को लेकर मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुगम व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर में पूजा-पाठ के शुल्क में बढ़ोत्तरी की वजह बता रहा है. मंदिर प्रशासन ने सावन मास के पूजा-पाठ अनुष्ठान से संबंधित विवरण और इसका रेट लिस्ट भक्तों की सुगमता के लिए जारी कर दिया है.
सावन महीने में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन और आरती के रेट को बढ़ाए जाने को लेकर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि विगत सावन के महीने को देखकर इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने वाला है. ऐसे में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो सके और आरती में श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन और कुछ आरतियों के रेट में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है. बढ़ाए गए रेट के अनुसार सावन महीने में सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपए देने होंगे, जबकि सावन के सोमवार को सुगम दर्शन के लिए 750 रुपए का टिकट लेना होगा. ऐसे सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए 300 रुपए देना पड़ता है.
सावन महीने में मंगला आरती और रुद्राभिषेक का दाम बढ़ा दिया गया है. जहां आम दिनों में मंगला आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपए का टिकट लेना होता है. वहीं सावन महीने के आम दिनों में मंगला आरती में शामिल होने के लिए अब 1000 और सावन के सोमवार को 2000 रुपए का टिकट श्रद्धालुओं को लेना पड़ेगा. जबकि मध्यान भोग आरती, सप्तऋषि आरती और रात्रि श्रृंगार / भोग आरती शामिल होने के लिए 300 रुपए का टिकट बढ़ाकर सावन महीने में 500 रुपए कर दिया गया है. वही आम दिनों में रुद्राभिषेक (1 शास्त्री) का 450 रुपए देना होता है, जिसे सावन महीने में बढ़ाकर 700 रुपए कर दिया गया है. रुद्राभिषेक (5 शास्त्री) 1380 रुपए से बढ़ाकर सावन में 2100 रुपए और सावन के सोमवार को 3000 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा श्रावण में सन्यासी भोग के लिए सावन महीने में 4500 रुपए और सावन के सोमवार को 7500 रुपए देने होंगे.
अधिमास के कारण श्रावण मास में इस बार 8 सोमवार पड़ रहे हैं. ऐसे में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का इस बार मंदिर प्रशासन 10 श्रृंगार कराने जा रहा है. यानी बाबा इस सावन 10 रूप धरेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे. मंदिर प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो पहले सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के चल प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा तो वहीं दूसरे सोमवार को गौरी शंकर (शंकर पार्वती) श्रृंगार किया जाएगा. तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा श्रृंगार किया जाएगा. तो वहीं चौथे सोमवार को भागीरथी और मासिक पूर्णिमा श्रृंगार किया जाएगा.
पांचवें सोमवार को तपस्यारत पार्वती श्रृंगार किया जाएगा तो वहीं छठें सोमवार को शंकर, पार्वती, गणेश श्रृंगार किया जाएगा. सातवें सोमवार को अर्द्धनारीश्वर श्रृंगार के दर्शन भक्त करेंगे तो वहीं आठवें व आखिरी सावन के सोमवार को रुद्राक्ष श्रृंगार और वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा. वही इन श्रृंगारों में शामिल होने के लिए श्रद्धालु को 20 हजार रुपए का टिकट लेना होगा.
-भारत एक्सप्रेस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…