Trigrahi Yog: 2022 के दिसंबर माह में ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण कई तरह के शुभ और अशुभ योग बनने जा रहे हैं. कुछ राशियां तो ऐसी है, जिनमें एक के बाद एक कई ग्रह अपना गोचर करेंगे. ऐसे में इन ग्रहों का मेल कुछ अलग ही खेल दिखा सकता है. इन्हीं राशियों में से एक है धनु राशि.
इस राशि में दिसंबर माह की 3 तारीख को जहां बुध ग्रह गोचर करेंगे, वही इसके दूसरे ही दिन 5 दिसंबर को शुक्र भी इस राशि में चले जाएंगे. और तो और बुध और शुक्र के बाद 16 दिसंबर को सुर्य भी इस राशि में अपना गोचर करने वाले हैं.
तीनों ग्रहों का यह राशि परिवर्तन धनु राशि में त्रिग्रही योग बनाएगा, हालांकि इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन इन 12 राशियों में 3 राशियां ऐसी भी है जिन्हें इस त्रिग्रही योग से अच्छा खासा लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं वह 3 लकी राशियां कौन सी है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि में ग्रहों का यह दुर्लभ संयोग इस राशि के लोगों की तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा. इस राशि वालों की कुंडली में दूसरे भाव में बनने वाला यह योग अचानक से कोई बड़ा धन लाभ दे सकता है. इसके अलावा शिक्षा, मीडिया, संचार, संगीत और फिल्म उद्योग में अभिनय जगत से जुड़े लोगों के लिए विशेष तौर पर फायदेमंद रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Tips For Luck: गुलाब से पूरे होंगे ख्वाब, मंगलवार के दिन करना होगा यह काम
मीन राशि (Pisces)
ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि मीन राशि के लिए यह त्रिग्रही योग उनके पेशेवर जिंदगी के लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है. चूंकि दसवें स्थान को कुंडली में कर्म का स्थान माना जाता है. ऐसे में इस योग के दसवें स्थान में बनने के कारण, इन्हें नौकरी और व्यापार में मनचाही सफलता मिलेगी. वही उनकी मानसिक क्षमता मजबूत होगी और यह चुनौतीपूर्ण निर्णय भी पूरे आत्मविश्वास के साथ लेंगे.
कन्या राशि (Virgo)
इस राशि की कुंडली में चौथे स्थान पर बनने वाला यह योग धन-संपत्ति और माता के सुख को बढ़ाने वाला है. योग के दौरान इस राशि वाले नए वाहन, जमीन या मकान की खरीदारी कर सकते हैं. व्यापार में भी यह योग लाभकारी है. वहीं संतान से सुख की प्राप्ति होगी.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…