आस्था

Maha Ashtami 2024: अष्टमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, जानें महाअष्टमी शुभ तिथि, पूजन मुहूर्त और विधि

Shardiya Navratri Maha Ashtami 2024: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा का विधान है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां महागौरी भगवान शिव की अर्धांगिनी हैं. मान्यता है कि माता महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना करने से जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही मां महागौरी की कृपा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. शारदीय नवरात्रि में अष्टमी तिथि का बेहद खास महत्व है. इस कई लोग कन्या पूजन करते हैं. ऐसे में महाअष्टमी तिथि को लेकर हर किसी की उत्सुकता रहती है.

इस बार नवरात्रि में महा अष्टमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है. दरअसल सोशल मीडिया पर इस तिथि को लेकर भक्तों में भम्र की स्थिति व्याप्त है. ऐसे में आइए जनते हैं कि अष्टमी तिथि कब है, इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

नवरात्रि 2024 महाअष्टमी तिथि

पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि का आरंभ 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से होगा. जबकि, इस तिथि का समापन 11 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 06 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार महा अष्टमी 11 अक्टूबर को मानी जाएगी. इस संबंध में शास्त्रों के जानकार बता रहे हैं कि सप्तमी तिथि से युक्त अष्टमी तिथि ग्रह्य नहीं होता, जबकि नवमी युक्त अष्टमी तिथि ग्रह्य होती है. ऐसे में आप इस कंफ्यूजन से बाहर निकल गए होंगे कि अष्टमी का व्रत 11 अक्टूबर को ही रखा जाना शास्त्रोचित होगा.

महा अष्टमी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

  • अष्टमी तिथि 11 अक्टूबर (शुक्रवार), मां महागौरी पूजा
  • संधि पूजा- दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट के बीच. (महानवमी भी इसी दिन)
  • सुबह की पूजा के लिए मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 41 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट के बीच
  • अभिजीत मुहूर्त में दोपहर की पूजा का समय- 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट के बीच
  • शाम की पूजा के लिए मुहूर्त- शाम 5 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट के बीच
  • रात की पूजा के लिए मुहूर्त- 11 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट के बीच.

कैसा है मां महागौरी का स्वरूप

मां दुर्गा का आठवां स्वरूप पूर्ण गौर वर्ण है. माता के इस स्वरूप की उपमा शंख, चक्र और कुंद के फूल के दी गई है. इनके सभी आभूषण और वस्त्र सपेद हैं. यही वजह है कि इन्हें श्वेतांबरा कहा जाता है. चार भुजाओं में माता अपने वाहन वृषभ पर सवार हैं, इसलिए उन्हें वृषारूढ़ा भी कहा जाता है.

मां महागौरी पूजा विधि | Maa Maha Gauri Puja Vidhi

सबसे पहले चौकी पर माता महागौरी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद गंगा जल या गोमूत्र से शुद्धिकरण करें.

चौकी पर चांदी, तांबे या मिट्टी के घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें। उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका(सात सिंदूर की बिंदी लगाएं) की स्थापना भी करें.

इसके बाद व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा माता महागौरी सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें.
इसमें आवाहन, आसन, पाद्य, अध्र्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, – नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करें.

अगर आपके घर अष्‍टमी पूजी जाती है तो आप पूजा के बाद कन्याओं को भोजन भी करा सकते हैं. यह शुभ फल देने वाला माना गया है.

मां महागौरी मंत्र | Maa Maha Gauri Mantra

श्वेत वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचि:
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा

मां महागौरी आरती | Mahagairi Aarti

जय महागौरी जगत की माया।
जया उमा भवानी जय महामाया॥
हरिद्वार कनखल के पासा।
महागौरी तेरी वहां निवासा॥
चंद्रकली ओर ममता अंबे।
जय शक्ति जय जय माँ जगंदबे॥
भीमा देवी विमला माता।
कौशिकी देवी जग विख्यता॥
हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा।
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा॥
सती सत हवन कुंड में था जलाया।
उसी धुएं ने रूप काली बनाया॥
बना धर्म सिंह जो सवारी में आया।
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया॥
तभी माँ ने महागौरी नाम पाया।
शरण आनेवाले का संकट मिटाया॥
शनिवार को तेरी पूजा जो करता।
माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता॥
भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो।
महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो॥

Dipesh Thakur

Recent Posts

Adani Enterprises ने लॉन्च किया QIP, जानें कितना तय हुआ फ्लोर प्राइस

अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी)…

15 seconds ago

UPI 123पे और यूपीआई लाइट को लेकर RBI ने की बड़ी घोषणा, जानें क्या होगा बदलाव

रिजर्व बैंक ने यूपीआई123पे के लिए प्रति लेनदेन की लिमिट को अब 5 हजार रुपये…

32 mins ago

BCI चेयरमैन मनन मिश्रा को कोर्ट से मिली राहत, राज्यसभा से अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने मनन मिश्रा पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया और स्पष्ट किया…

35 mins ago

भव्य और दिव्य होगी अयोध्या की दिवाली, 25 लाख दीपों से जगमगाएगी रामलला की नगरी, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा…

51 mins ago

क्या EVM की बैट्री से हो सकती है छेड़छाड़? पूर्व चुनाव आयुक्त ने जो कहा, उसे आपको भी जानना चाहिए

चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए…

3 hours ago

किश्तवाड़ सीट जीतने वाली शगुन परिहार का दावा- Jammu Kashmir में बनेगी BJP सरकार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों में से NC-Congress गठबंधन के खाते में 49 सीटें आई…

3 hours ago