चुनाव

क्या EVM की बैट्री से हो सकती है छेड़छाड़? पूर्व चुनाव आयुक्त ने जो कहा, उसे आपको भी जानना चाहिए

हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. भाजपा जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी को 48सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 37 सीटें आई हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि ईवीएम की बैट्री (EVM battery) से छेड़छाड़ की गई है. उसका कहना है कि जहां पर ईवीएम में बैट्री ज्यादा थी, वहां भाजपा को जीत मिली, लेकिन जहां पर ईवीएम की बैट्री 60-70 फीसदी थी, वहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं.

EVM battery पर क्या बोले ओपी रावत?

कांग्रेस की ओर से ईवीएम की बैट्री को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत का कहना है कि EVM की बैट्री आजतक खराब नहीं हुई है, इसके साथ ही छेड़छाड़ भी संभव नहीं है. आजतक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत का कहना है कि ईवीएम की बैट्री में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. इसके अलावा बैट्री के चार्जिंग प्रतिशत की वजह मॉक पोल होता है.

ओपी रावत आगे बताते हैं कि कई बार मॉक पोल बहुत ज्यादा लोगों के साथ नहीं किया जाता है, जबकि कई बार इस मॉक पोल में ज्यादा लोग शामिल होते हैं, ऐसे में यह स्वाभाविक है कि बैट्री परसेंटेज सबका अलग-अलग होता है.

खराब नहीं होती है बैट्री

पूर्व चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, EVM की बैट्री (EVM battery) कभी खराब नहीं हुई है, मतदान के समय अगर कोई गड़बड़ी होती है तो ईवीएम को बदल दिया जाता है, लेकिन बैट्री कभी नहीं बदली जाती है. उन्होंने कहा, ईवीएम को जब स्ट्रॉग रूम भेजा जाता है तो बाकायदा उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाती है, इस दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मौजूद होते हैं, जिनसे हस्ताक्षर भी कराया जाता है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार के बाद AAP के बदले तेवर, दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, लगाए ये आरोप

कांग्रेस ने क्या आरोप लगाया?

बता दें कि मंगलवार (8 अक्टूबर) को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ईवीएम को लेकर आरोप लगाए थे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि जहां ईवीएम में 99% बैटरी थी, वहां बीजेपी जीती है. जहां 70% से कम बैटरी थी, वहां कांग्रेस जीती है. ये अगर साजिश नहीं है तो क्या है? 12 से 14 सीटों पर ऐसी शिकायतें मिली हैं.

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

इन आरोपों पर चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में एल्केलाइन बैट्री का इस्तेमाल किया जाता है. कंट्रोल यूनिट में नई बैट्री EVM की कमीशनिंग के दिन उम्मीदवारों की मौजूदगी में डालकर सील की जाती है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Adani Enterprises ने लॉन्च किया QIP, जानें कितना तय हुआ फ्लोर प्राइस

अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी)…

9 mins ago

UPI 123पे और यूपीआई लाइट को लेकर RBI ने की बड़ी घोषणा, जानें क्या होगा बदलाव

रिजर्व बैंक ने यूपीआई123पे के लिए प्रति लेनदेन की लिमिट को अब 5 हजार रुपये…

41 mins ago

BCI चेयरमैन मनन मिश्रा को कोर्ट से मिली राहत, राज्यसभा से अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने मनन मिश्रा पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया और स्पष्ट किया…

44 mins ago

भव्य और दिव्य होगी अयोध्या की दिवाली, 25 लाख दीपों से जगमगाएगी रामलला की नगरी, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा…

59 mins ago

Maha Ashtami 2024: अष्टमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, जानें महाअष्टमी शुभ तिथि, पूजन मुहूर्त और विधि

Shardiya Navratri Maha Ashtami 2024: शारदीय नवरात्रि में अष्टमी तिथि का विशेष धार्मिक महत्व है.…

1 hour ago

किश्तवाड़ सीट जीतने वाली शगुन परिहार का दावा- Jammu Kashmir में बनेगी BJP सरकार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों में से NC-Congress गठबंधन के खाते में 49 सीटें आई…

3 hours ago