Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के 16वें संस्करण का आज (30 अगस्त) से आगाज होने जा रहा है. आज पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के बीच मुकाबले से एशिया कप 2023 की शुरूआत होगी. इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है. पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में नंबर वन टीम है, जबकि नेपाल की टीम नई नवेली है. हालांकि पाकिस्तान को नेपाल की टीम से सतर्क रहना होगा.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में स्पिनर्स के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत पतली हो गई थी. ऐसे में नेपाल का ये स्टार स्पिनर बाबर आजम की टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
लामिछाने की बात करें तो 2021 के बाद से दुनिया के किसी भी गेंदबाज के नाम इस स्पिनर (88 विकेट) से ज्यादा विकेट नहीं हैं. ऐसे में इस स्पिनर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. वहीं बल्लेबाजी में नेपाल की टीम को कप्तान रोहित पौडेल से उम्मीदें होंगी.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. पाकिस्तान की कोशिश होगी कि भारत के साथ मुकाबले से पहले उसके बल्लेबाज लय में हों. पाकिस्तान को भारत के साथ 2 सितंबर को भिड़ना है. इस मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है और कुछ घंटों में ही मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं.
आज से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. एकदिवसीय वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर्स वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें भी शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…
यह घटना 12 नवंबर को देहरादून के ONGC चौक पर रात करीब 1:30 बजे हुई.…
वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…