Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के 16वें संस्करण का आज (30 अगस्त) से आगाज होने जा रहा है. आज पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के बीच मुकाबले से एशिया कप 2023 की शुरूआत होगी. इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है. पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में नंबर वन टीम है, जबकि नेपाल की टीम नई नवेली है. हालांकि पाकिस्तान को नेपाल की टीम से सतर्क रहना होगा.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में स्पिनर्स के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत पतली हो गई थी. ऐसे में नेपाल का ये स्टार स्पिनर बाबर आजम की टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
लामिछाने की बात करें तो 2021 के बाद से दुनिया के किसी भी गेंदबाज के नाम इस स्पिनर (88 विकेट) से ज्यादा विकेट नहीं हैं. ऐसे में इस स्पिनर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. वहीं बल्लेबाजी में नेपाल की टीम को कप्तान रोहित पौडेल से उम्मीदें होंगी.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. पाकिस्तान की कोशिश होगी कि भारत के साथ मुकाबले से पहले उसके बल्लेबाज लय में हों. पाकिस्तान को भारत के साथ 2 सितंबर को भिड़ना है. इस मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है और कुछ घंटों में ही मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं.
आज से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. एकदिवसीय वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर्स वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें भी शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…