खेल

Asian Hockey Champions Trophy: मेजबान चीन ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया

मेजबान चीन ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. चीन ने हुलुनबुइर के ट्रेनिंग बेस में हुए मैच में पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हरा दिया.

यह पहली बार है जब चीन की टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान अब कांस्य पदक के लिए खेलेगा. पाकिस्तान का मुकाबला भारत और कोरिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल की हारने वाली टीम से होगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है.

चीन के गोलकीपर कैयू वांग ने शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बेनहाई चेन और चानलियांग लिन ने चीन के लिए गोल किए. मैच की शुरुआत में युआनलिन लू ने चीन को 18वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिलाई थी.

कुल मिलाकर, पहला सेमीफाइनल बेहद रोमांचक रहा और चीन ने शुरुआत से ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को चुनौती दी. चीन ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया, गेंद पर कब्जा बनाए रखा और शुरुआती मौकों का फायदा उठाया. इस दौरान मेजबान टीम को घरेलू मैदान पर दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा था.

पहले क्वार्टर के गोलरहित रहने के बाद, 18वें मिनट में युआनलिन लू के ड्रैगफ्लिक ने चीन को पेनल्टी कॉर्नर से 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद पाकिस्तान को मौके मिले लेकिन चीन के बेहतरीन डिफेंस के चलते पाकिस्तान गोल नहीं कर पाया.

मैच से पहले, चीन के कोच जिन सियुंग यू ने कहा, “यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है और हम पूरी तरह तैयार हैं. पहली बार चीन ऐसी बड़ी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में खेल रहा है और वह भी घरेलू दर्शकों के सामने.”

पाकिस्तान के अहमद नदीम ने 37वें मिनट में गोल किया, लेकिन चीन ने इसके बाद कोई और गोल नहीं होने दिया.

चीन ने पूरे मैच में अनुशासन से खेलते हुए पाकिस्तान के आक्रमण को काबू में रखा. पाकिस्तान ने आखिरी क्वार्टरों में गोल करने की कोशिश की, लेकिन चीन ने उनकी हर कोशिश को नाकाम किया और मैच 1-1 के स्कोर पर समाप्त हुआ, जिसके बाद शूटआउट में चीन ने जीत दर्ज की.

चीन के युआनलिन लू को ‘हीरो ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा, “हमने इस मैच के लिए कड़ी मेहनत की थी. हमने रणनीतियों पर चर्चा की और फिर एक टीम के रूप में तैयार हुए. इससे भी मदद मिली कि हमने टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के खिलाफ कुछ मैच खेले थे और उनमें से कुछ में जीत हासिल की थी, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा. यह मेरे लिए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलना था और ‘हीरो ऑफ द मैच’ बनना मेरे लिए बहुत खास है.”

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

“इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं, ये काम सिर्फ योगी सरकार ही कर सकती है”, अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…

19 mins ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

27 mins ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

31 mins ago

इंटरनेट स्टार Orry का Bollywood में डेब्यू तय, संजय लीला भंसाली की इस धांसू फिल्म में आएंगे नजर

इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…

34 mins ago

‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब कक्षा 5 और 8वीं की परीक्षा में असफल छात्र होंगे फेल

केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…

55 mins ago

Year Ender 2024: इस साल इन 5 सेलेब्स का हुआ तलाक, एक के बाद एक टूटीं जोड़ियां

Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…

58 mins ago