World Cup 2023 BAN vs AFG: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की टीम ने दस विकेट खोकर 156 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद बैटिंग करने आई और उसके आधे खिलाड़ी 30 ओवर के भीतर आउट होकर पवेलियन लौट गये. रहमानुल्लाह गुरबाज 47 रन, इब्राहिम जदरान 22 रन, रहमत शाह 18 रन, कप्तान हसमत उल्लाह 18 रन, नजीब उल्लाह जदरान पांच रन, मोहम्मद नबी 6 रन, अजमत उल्लाह ने 22 रन, राशिद खान ने 9 रन और मुजीब उर रहमान ने एक रन बनाए. वहीं नवीन उल हक बिना रन बनाए आउट हुए. जबकि फजल हक फारूकी बिना रन बनाए नाबाद लौटे. इस तरह से पूरी टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए.
अफगानिस्तान का पहला विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा. उसके बाद दूसरा विकेट 83 रन के स्कोर पर, इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया. अफगान टीम को 150 रन के स्कोर 156 रन तक पहुंचने में अपना चार विकेट गंवाना पड़ा. इधर, बांग्लादेश की ओर से कप्तान साकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा शरीफुल इस्लाम दो विकेट झटके वहीं तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: धर्मशाला में आज दो एशियाई अंडरडॉग्स BAN और AFG की भिड़ंत, पढ़ें पिच रिपोर्ट
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में 158 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने नाबाद 59 रन की पारी खेली. इसके अलावा मेहदी हसन मिराज 57 रन और कप्तान शाकिब अल हसन ने 14 रन की पारी खेली. ओपनर बल्लेबाज तंजिद हसन तमीम ने पांच रन और लिट्टन दास ने 13 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम दो रन बनाकर नाबाद लौटे.
लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमुदउल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम,मुस्तफिजुर रहमान.
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.
एनजीटी ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की रहस्यमयी मौत पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें कोदो…
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अभी भी क्रिकेट ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. हालांकि,…
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की…
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए ने डीएमके समीकरण और संविधान तथा…
Post Office Saving scheme: सीनियर सिटीजंस पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम है और इसमें निवेश…
नासिक प्लांट को दोबारा से शुरू करना 'सुपर सुखोई' उन्नयन भारत के रक्षा क्षेत्र के…