खेल

World Cup 3rd Match BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, मिराज और नजमुल शांतो ने बनाई फिप्टी

World Cup 2023 BAN vs AFG: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की टीम ने दस विकेट खोकर 156 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

अफगानिस्तान ने बनाए 156 रन

धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद बैटिंग करने आई और उसके आधे खिलाड़ी 30 ओवर के भीतर आउट होकर पवेलियन लौट गये. रहमानुल्लाह गुरबाज 47 रन, इब्राहिम जदरान 22 रन, रहमत शाह 18 रन, कप्तान हसमत उल्लाह 18 रन, नजीब उल्लाह जदरान पांच रन, मोहम्मद नबी 6 रन, अजमत उल्लाह ने 22 रन, राशिद खान ने 9 रन और मुजीब उर रहमान ने एक रन बनाए. वहीं नवीन उल हक बिना रन बनाए आउट हुए. जबकि फजल हक फारूकी बिना रन बनाए नाबाद लौटे. इस तरह से पूरी टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए.

सात रन बनाने में गंवाए 4 विकेट

अफगानिस्तान का पहला विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा. उसके बाद दूसरा विकेट 83 रन के स्कोर पर, इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया. अफगान टीम को 150 रन के स्कोर 156 रन तक पहुंचने में अपना चार विकेट गंवाना पड़ा. इधर, बांग्लादेश की ओर से कप्तान साकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा शरीफुल इस्लाम दो विकेट झटके वहीं तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: धर्मशाला में आज दो एशियाई अंडरडॉग्स BAN और AFG की भिड़ंत, पढ़ें पिच रिपोर्ट

बांग्लादेश ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में 158 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने नाबाद 59 रन की पारी खेली. इसके अलावा मेहदी हसन मिराज 57 रन और कप्तान शाकिब अल हसन ने 14 रन की पारी खेली. ओपनर बल्लेबाज तंजिद हसन तमीम ने पांच रन और लिट्टन दास ने 13 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम दो रन बनाकर नाबाद लौटे.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमुदउल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम,मुस्तफिजुर रहमान.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

Vikash Jha

Recent Posts

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट मांगी

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल 24 दिनों से हड़ताल…

1 min ago

कुलदीप सेंगर की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स से रिपोर्ट तलब किया

13 मार्च 2020 को निचली अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार पीड़िता के पिता…

5 mins ago

NIPL अगले साल UPI को चार से छह अतिरिक्त देशों में लॉन्च करने की योजना बना रहा

NIPL, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली…

9 mins ago

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान- मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में पहले राष्ट्रगान हो

कांग्रेस ने गुरुवार को जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाते हुए…

26 mins ago

MahaKumbh 2025: महाकुंभ से पहले महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा

MahaKumbh 2025: प्रयागराज के महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य जारी है, जिसमें…

40 mins ago

अगले सीजन की शुरुआत में देश में 56 लाख टन चीनी का सरप्लस होगा, 20 लाख टन कर सकते हैं निर्यात

चीनी की कीमतें मिलों की उत्पादन लागत 41,000 रुपये प्रति टन से काफी नीचे आ…

42 mins ago