CSK Next Captain: एक और नया सीजन लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के पास सवाल वही पुराना है. आखिर एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह कौन लेगा? हालांकि पिछले साल से अलग इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक अच्छा विकल्प है. जिसे फ्रेंचाइजी ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा है, वो कोई और नहीं इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं. इसके साथ अगर टीम किसी भारतीय खिलाड़ियों को चुनना चाहे तो कई बड़े नाम टीम में शामिल है. अब सवाल ये भी है कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 के खत्म होने से पहले या बाद में अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएंगे.
कौन लेगा धोनी की जगह?
आईपीएल के 15वें सीजन में धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन रवींद्र जडेजा के फ्लॉप शो के कारण उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी उठानी पड़ी. पिछला सीजन इस चैंपियन टीम के लिए बहुत खराब रहा. इस बार सीएसके कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी. इसलिए टीम ने एक मोटी रकम देकर बेन स्टोक्स को खरीदा. अब बेन स्टोक्स के आने के साथ ही CSK के पास एक दमदार विकल्प भी आ गया है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: टीम इंडिया ने इस साल खेले 7 टेस्ट, 24 वनडे और 40 T20I, जानें कैसा रहा परफॉर्मेंस
इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे भी कप्तानी का अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. मगर सवाल ये है कि आखिरी सीएसके इस बार किसे कप्तान के रूप में मौका देगी. या फिर अपने अंतिम आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी करते दिखेंगे.
बेन स्टोक्स (बेस प्राइस 2 करोड़) को CSK ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और तूफानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इस खिलाड़ी के लिए कई टीमों के बीच टक्कर हुई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे.
-भारत एक्सप्रेस
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…
कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…