खेल

जिम्बाब्वे ने हार के बावजूद भारत के खिलाफ टी20 में रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे को बुधवार को 23 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम इतने ही ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. हालांकि, हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है.

इस मुकाबले में टारगेट चेज करते हुए जिम्बाब्वे की आधी टीम केवल 39 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके बावजूद टीम 150 का आंकड़ा पार करने में सफल रही. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने टी20 इतिहास में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने पांचवां विकेट गिरने के बाद अपने टी20 मैचों के इतिहास में सबसे अधिक रन जोड़े हैं. बुधवार को हुए मुकाबले में उन्होंने 5वें विकेट के पतन के बाद 119 रन जोड़े.

जिम्बाब्वे ने इससे पहले भी दो बार पांचवें विकेट के पतन के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2022 में हरारे में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और 101 रन जोड़े थे. इसके अलावा, 2016 में शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 100 रन जोड़े थे.

इस मैच में जिम्बाब्वे का सबसे खास रिकॉर्ड ये है कि 119 रन भारत के खिलाफ टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वोच्च रन हैं, जब उस टीम के 5 विकेट 40 रनों के अंदर ही गिर गए थे. इससे पहले आयरलैंड ने पिछले साल डबलिन के मालाहाइड में भारत के खिलाफ 31/5 से 139/7 तक का शानदार प्रदर्शन किया था और 108 रन जोड़े थे. यह केवल दूसरा मौका है जब जिम्बाब्वे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ 150 रन का आंकड़ा पार कर पाया है. इससे पहले उन्होंने 2016 में इसी मैदान पर 170/6 बनाकर सिर्फ 2 रन से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- India vs Zimbabwe: तीसरे टी20 मैच में भारत ने जीत के साथ बनायी शानदार बढ़त, गिल का अर्धशतक

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

4 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

5 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago