खेल

IND vs ENG 5th Test Match Highlights: धर्मशाला में तीसरे ही दिन ‘बैजबॉल’ के उड़े परखच्चे, भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से जीता सीरीज

India vs England 5th Test Match Dharamshala Highlights: भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को इनिंग और 64 रन से हार दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. मैच के तीसरे ही दिन भारत ने मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड की दूसरी पारी भी ‘तू चल मैं आया’ वाली दर्ज पर रही. जो रूट (84 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.

धर्मशाला में भारत की बड़ी जीत

इंग्लैंड की दूसरी पारी में एक बार फिर से भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का खेला दिखाया. आर अश्विन ने दूसरी पारी में पंजा खोला. वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके. जबकि रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. सबसे खास बात ये रही कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 9 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में भी 9 विकेट चटकाए थे.

इंग्लैंड की दूसरी इनिंग का पूरा स्कोरकार्ड

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
बेन डकेट 02 आर अश्व‍िन 2-1
जैक क्राउली 0 आर अश्व‍िन 21-2
ओली पोप 19 आर अश्व‍िन 36-3
जॉनी बेयरस्टो 39 कुलदीप 93-4
बेन स्टोक्स 02 आर अश्व‍िन 103-5
बेन फोक्स 08 आर अश्व‍िन 113-6
टॉम हार्टले 20 बुमराह 141-7
मार्क वुड 0 बुमराह 141-8
शोएब बशीर 13 जडेजा 189-9
जो रूट 84 कुलदीप 195-10

अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बडा रिकॉर्ड

आर अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन ने टेस्ट मैच की पारी में 36वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अब अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 67 बार ऐसा किया है.

भारत की पहली इनिंग का पूरा स्कोरकार्ड

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 57 शोएब बशीर 104-1
रोहित शर्मा 103 बेन स्टोक्स 275-2
शुभमन गिल 110 जेम्स एंडरसन 279-3
सरफराज खान 56 शोएब बशीर 376-4
देवदत्त पडिक्कल 65 शोएब बशीर 403-5
ध्रुव जुरेल 15 शोएब बशीर 427-6
रवींद्र जडेजा 15 टॉम हार्टले 427-7
आर अश्विन 0 टॉम हार्टले 428-8
कुलदीप यादव 30 जेम्स एंडरसन 477-9
जसप्रीत बुमराह 20 शोएब बशीर 477-10

इंग्लैंड की पहली इनिंग का पूरा स्कोरकार्ड

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
बेन डकेट 27 कुलदीप यादव 64-1
ओली पोप 11 कुलदीप यादव 100-2
जैक क्राउली 79 कुलदीप यादव 133-3
जॉनी बेयरस्टो 29 कुलदीप यादव 175-4
जो रूट 26 रवींद्र जडेजा 175-5
बेन स्टोक्स 0 कुलदीप यादव 175-6
टॉम हार्टले 6 आर अश्व‍िन 183-7
मार्क वुड 0 आर अश्व‍िन 183-8
बेन फोक्स 0 आर अश्व‍िन 218-9
जेम्स एंडरसन 0 आर अश्व‍िन 218-10

पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान).

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हाल

पहला टेस्ट मैच- 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
दूसरा टेस्ट मैच- 02-06 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रनों से जीता)
तीसरे टेस्ट मैच- 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
चौथा टेस्ट मैच- 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
पांचवां टेस्ट मैच- 1-11 मार्च, धर्मशाला (भारत पारी और 64 रनों से जीता)

ये भी पढ़ें- India vs England 5th Test: धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को इनिंग और 64 रन से हराया, 4-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

34 minutes ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

1 hour ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

1 hour ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

2 hours ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

3 hours ago