भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- बीसीसीआई)
India vs England 5th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. जिसमें भारत ने इनिंग और 64 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. मैच के तीसरे दिन के दूसरे ही सेशन में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए मैच जीत लिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 5 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी एक सफलता हासिल की. इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर समाप्त हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए और इंग्लैंड पर 259 रन की बड़ी बढ़त बना ली. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 195 रन ही बना सकी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.