India vs England 5th Test Devdutt Padikkal Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है. इस सीरीज में देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए डेब्यू करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के चोटिल हो जाने की वजह से देवदत्त की किस्मत खुल गई है. टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रजत पाटीदार को लेकर अपडेट दी.
रोहित शर्मा ने कहा कि रजत पाटीदार को मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें धर्मशाला टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. उनकी जगह पर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक भारत के लिए 5 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक भारत की ओर से 5 खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. पडिक्कल आखिरी टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. पडिक्कल से पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप इस सीरीज में डेब्यू कर चुके हैं. देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 314वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इस सीरीज में रजत पाटीदार डेब्यू करने वाले 310वें खिलाड़ी बने थे. उसके बाद सरफराज खान 311वें, ध्रुव जुरेल 312वें और आकाशदीप 313वें खिलाड़ी थे.
धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. इस मैच में आकाशदीप को बाहर रखा गया है. वहीं चोटिल रजत पाटीदार की जगह पर देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है. रजत पाटीदार के लिए ये सीरीज कुछ खास नहीं रही है. बल्लेबाजी के दौरान वो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 घोषित, एक बदलाव के साथ उतरेगी इंग्लिश टीम
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…
कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…