IPL 2025 की शुरुआत आज धमाकेदार मुकाबले से होने जा रही है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन मौसम की बिगड़ती स्थिति इस रोमांचक मैच में बाधा डाल सकती है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कोलकाता और आसपास के इलाकों में 20 से 22 मार्च तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे इस हाई-वोल्टेज मैच और उससे पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी पर असर पड़ सकता है.
दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं, जबकि RCB की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी. KKR अपने घरेलू मैदान पर जीत से शुरुआत करना चाहेगी, वहीं RCB अपनी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के दम पर जीत दर्ज करने उतरेगी.
अगर बारिश होती है, तो मैच का ओवर घटाया जा सकता है या फिर डकवर्थ-लुईस नियम लागू किया जा सकता है. यदि मौसम अधिक खराब रहता है, तो मैच रद्द भी किया जा सकता है, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा.
फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन मौसम पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी. अब देखना यह होगा कि IPL 2025 का यह पहला मुकाबला पूरा खेला जाता है या बारिश खेल बिगाड़ती है.
क्या बारिश RCB और KKR के बीच इस महामुकाबले को रोक पाएगी, या फिर फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा? इसका जवाब तो आने वाला समय ही देगा.
ये भी पढ़े इरफान पठान को IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से निकाला गया, पर्सनल एजेंडा चलाने का लगा आरोप
– भारत एक्सप्रेस
DG ISPR Pakistan: पाकिस्तानी सेना के DG ISPR मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पिता…
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद आज लखनऊ में प्रेस वार्ता करेंगे, जहां वे इलेक्ट्रो होम्योपैथी…
डॉ. संजय कुमार निषाद ने पाकिस्तान की कायराना हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा…
शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार हाइड्रोजन ईंधन सेल से चलने वाले इस ट्रक…
राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत को 14 मई 2025 से राष्ट्रीय विधि…
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि अगर भारत अपना सैन्य…