खेल

MI vs LSG: मधवाल के ‘पंच’ से लखनऊ IPL से बाहर, सिर पकड़कर बैठ गए गौतम गंभीर

IPL 2023, MI Vs LSG Eliminator: रोहित ब्रिगेड ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर-2 मैच में एंट्री कर ली है. जहां उनका सामन गुजरात टाइटन्स से होगा. एलिमिनेटर मुकबाले में मुंबई का पलड़ा भारी दिखा. खासतौर पर गेंदबाजी में एमआई ने लखनऊ को ‘चारों खाने चित्त’ किया और इसमें सबसे बड़ा रोल रहा आकाश मधवाल का. इस गेंदबाज ने ना केवल विकेट चटकाए बल्कि 1-1 रन के लिए एलएसजी के बल्लेबाजों को तरसा दिया. आलम ये रहा कि मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ 101 रन पर ही सिमट गई.

मधवाल के ‘पंच’ से लखनऊ IPL से बाहर

मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे जिन्होंने पांच रन देकर पांच विकेट लिए. 29 साल के मधवाल उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस सीजन उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन एमआई के लिए पिछले दोनों बड़े मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. साथ ही लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने एक नया इतिहास रचा है.

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: ‘किंग से पंगा मत लेना’, नवीन उल हक को देखकर ‘कोहली-कोहली’ के नारे, देखें वीडियो

बार-बार बचकानी गलतियों से हारी लखनऊ

ऐसा नहीं है कि इस मैच में लखनऊ हमेशा से ही पीछे रही. टारगेट चेज करने उतरी लखनऊ ने आधी पारी तक मैच को बनाे रखा था. मगर उसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए. इस दौरान उनकी बचकानी गलतियों से भी टीम का खूब मजाक उड़ा है. दरअसल, लखनऊ की इस हार की सबसे बड़ी वजह रही खिलाड़ियों की बेवकूफी, जिसने जीत की उम्मीदों को धूमिल कर दिया.

मैच में एक समय ऐसा था जहां बेशक लखनऊ ने कई विकेट गवा दिए थे लेकिन लखनऊ के पास इसके बावजूद मार्कस स्टोइनिस थे जो इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है. वो क्रीज पर जम भी चुके थे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने इस टीम की हार की कहानी लिख दी. स्टोइनिस का रन आउट होना इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था.

लखनऊ के खिलाफ जंग जीतकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल की ओर कदम तो बढ़ा लिए हैं. लेकिन अब उनका सामन गुजरात टाइटन्स से होगा. इन दोनों टीमों की टक्कर काफी तगड़ी होने वाली है क्योंकि 28 मई को चेन्नई से फाइनल में कौन भिड़ेगा इस मुकाबले के बाद ही तय होगा.

Amit Kumar Jha

Recent Posts

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता ने दुर्व्यवहार किया, मुझे कमरे में बंद कर दिया: राधिका खेड़ा

पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता समेत पुरानी पार्टी के…

1 hour ago

10 साल में दोगुना हुआ निवेश, गोल्ड रिजर्व, निर्यात और टैक्स कलेक्शन- डॉ. राजेश्वर सिंह

जनता का आह्वान करते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आपकी बनाई…

2 hours ago

HC ने जामिया से IAS कोचिंग अकादमी में OBC, EWS को प्रवेश देने की जनहित याचिका को प्रतिनिधित्व के रूप में मानने को कहा

याचिकाकर्ता ने कहा था कि आरसीए सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए एक मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम…

3 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया न्यूजक्लिक के HR प्रमुख अमित चक्रवर्ती को यूएपीए मामले में सरकारी गवाह बनने के बाद रिहा करने का आदेश

न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया…

3 hours ago