WTC 2023-25 Final: साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट में 2 विकेट से हराया और 148 रन के लक्ष्य को चौथे दिन के दूसरे सत्र में प्राप्त किया. यह साउथ अफ्रीका की पहली बार WTC फाइनल में प्रवेश करने की उपलब्धि है. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 99 रन पर 8 विकेट खो दिए थे, लेकिन मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 51 रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई.
रबाडा 31 और जानसेन 16 रन पर नॉटआउट रहे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए, लेकिन जानसेन-रबाडा की जोड़ी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. अब साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल में पहुंचने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला जारी है.
ये भी पढ़ें- बुमराह की घातक गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने वापसी की, मेजबान टीम की बढ़त 333 पहुंची
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज पहले ही रेस से बाहर हो चुके हैं. WTC का फाइनल 2024 में 11-15 जून के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का समीकरण साफ है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतती है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. यदि भारत सीरीज 2-1 से जीतता है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट ड्रॉ कराए. अन्य स्थितियों में भारत को श्रीलंका के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. इस चक्र के तहत टेस्ट मैचों में जीत पर 12 अंक, ड्रॉ पर 4 अंक और टाई पर 6 अंक मिलते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया है. कॉमेडियन,…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने…
विश्वास नगर सीट पर साल 2020 में ओ.पी. शर्मा को 65,830 वोट मिले. वहीं, आम…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर…
मौनी अमावस्या पर्व, पीएम की विजिट और कैबिनेट बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य…
महाकुंभ के दौरान 6 दिन में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में…