PM Narendra Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को गुयाना पहुंचे थे, जो 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी. पीएम ने गुयाना में वेस्टइंडीज के क्रिकेट हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट को भारत और कैरेबियाई देशों के बीच जोड़ने वाली कड़ी बताया. पीएम ने गुयाना में नेशनल असेंबली के विशेष सत्र को भी संबोधित किया. साथ ही साथ कई सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इस दौरान क्लाइव ने पीएम मोदी को क्रिकेट में उनकी रुचि और खेल के विस्तार में मदद करने के उनके कामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी जैसे और प्रधानमंत्री चाहिए.
दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘हमारे बीच अच्छी चर्चा हुई. बातचीत बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि हमारे 11 खिलाड़ी अब भारत में प्रशिक्षण लेंगे. इसलिए, यह उनका बहुत अच्छा निर्णय है. हम इसके लिए उनके आभारी हैं. लोगों ने उन्हें तीन बार चुना है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. वह क्रिकेट में रुचि रखते हैं और यह बहुत अच्छी बात है. वह क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए, हम उनके जैसे और प्रधानमंत्री चाहते हैं.’
गुयाना के क्रिकेटर देवेंद्र बिशू ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘अद्भुत व्यक्ति’ बताया. उन्होंने कहा, ‘पहली बार उनसे मिलना अद्भुत है. वे एक अद्भुत व्यक्ति हैं. हमारे राष्ट्रपति और उनके साथ, हमने कुछ दिनों में कई कार्यक्रम किए. मुझे लगता है कि गुयाना के लोग उनसे प्यार करते हैं और वास्तव में उनकी सराहना करते हैं कि वे यहां हैं और उन्होंने हमारे देश और विविध संस्कृति के साथ कुछ समय बिताया है. इसलिए, उनका यहां होना अद्भुत है. वे बहुत सरल लग रहे थे. जो एक इंसान का एक अच्छा गुण है.’
पूर्व क्रिकेटर एल्विन कालीचरण ने प्रधानमंत्री के क्रिकेट के ज्ञान की सराहना की और कहा कि उनसे आमने-सामने मिलना “जादू” था. उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में हर कोई क्रिकेट जानता है. लेकिन उनका ज्ञान विशेष है क्योंकि उन्हें पता है कि हम कब भारत गए थे. वह हमें हमारे पहले नाम से जानते हैं. आज प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलना जादू है. यह जुड़ाव जबरदस्त है. हमारे युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने में प्रधानमंत्री और भारत की ओर से जिस तरह की मदद मिली है, वह बहुत दयालुता है.’
ये भी पढ़ें- हजरत बिलाल की नो-बॉल ने रचा नया इतिहास, मोहम्मद आमिर का कांड भी पड़ गया छोटा!
जॉर्जटाउन की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने प्रोमेनेड गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने आर्य समाज स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की, सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल का दौरा किया और स्मारक उद्यान में भारतीय आगमन स्मारक पर अपना सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित किया.
-भारत एक्सप्रेस
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ACL और उसके निदेशकों को धन शोधन के मामले में आरोपमुक्त…
ASUSE द्वारा पेश किए गए आंकड़े देखकर आपको भी खुशी होगी. आंकड़े यह दर्शाते हैं…
40 करोड़ सम्भावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका खींचते हुए ADG ने कुंभ मेला के…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया जाएगा,…
संभल में एएसआई की टीम ने पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, फिरोजपुर किला और तोता-मैना की…
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली केन-बेतवा लिंक…