खेल

ICC World Cup 2023: वीरेंद्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- विश्व कप में बाबर आजम से ज्यादा रन बनाएंगे Virat Kohli

ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 शुरु होने में अब कुछ घंटों का समय ही रह गया है. गुरुवार पांच अक्टूबर यानी कल से टूर्नामेंट का आगाज होगा. पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने विश्व के दो शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर बात की.

पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विश्व कप में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि इस बार विराट कोहली और बाबर आजम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. पूर्व क्रिकेटर ने दोनों खिलाड़ी की काफी तारीफ की. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम विश्व कप में 14 तारीख को आमने सामने होंगी. जहां दोनों टीमें मैच को अपने नाम करने के लिए पूरी कोशिश करेगी.

विराट में आज भी वहीं जुनून

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवान ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वो बड़े रन बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जो भूख विराट कोहली में दिखती है वो किसी और खिलाड़ी में नहीं दिखती है. सहवाग ने कहा कि विराट आज भी उसी जुनून के साथ खेलते हैं.

ऊर्जा के साथ मैदान में आते हैं विराट- सहवाग

सहवाग ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि जैसे विराट 34 के नहीं 20 साल के हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोहली आज भी ऊर्जा के साथ मैदान में आते हैं. उनके अंदर यह विश्वास है कि यह उनका विश्व कप है और इसमें उन्हें खुद को साबित करना होगा.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से पूछे अटपटे सवाल, हिटमैन का जवाब हुआ वायरल

सहवान ने की बाबर की तारीफ

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बाबर पर निर्भर है. जबकि टीम इंडिया अकेले विराट पर निर्भर नहीं है. भारत में और भी बल्लेबाज है जो अपना बेहतरीन प्रदर्शन करप सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर होता है तो उस खिलाड़ी पर दबाव बनता है. जिसके चलते उस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पाता है.

14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी भारत-पाक

बता दें कि विश्व कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलेगा. जबकि, पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ खेलेगा. वहीं भारत और पाकिस्तान की टीम 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने होंगी. क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.

Vikash Jha

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

7 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago