टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा
Rohit Sharma: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटों की देरी रह गई है. टूर्नामेंट का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले कैप्टन मीट का आयोजन किया गया. जिसमें सभी दस टीमों के कप्तान शामिल हुए.
कैप्टन मीट में शामिल हुए रोहित शर्मा
कैप्टन मीट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी कप्तान शामिल हुए. इस दौरान पत्रकार ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से एक ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर रौहित शर्मा भी चौंक गए. इस दौरान उनका रिएक्शन देखने वाला था. उनके रिएक्शन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी हंसी नहीं रोक सके.
पत्रकार ने रोहित से पूछा अटपटा सवाल
पत्रकार ने भारतीय कप्तान से 2019 विश्व कप से जुड़ा सवाल किया. हिटमैन से पत्रकार ने पूछा कि क्या साल 2019 में हुए विश्वकप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम को संयुक्त रुप से विजेता नहीं घोषित किया जाना चाहिए था. पत्रकार के इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि किसी टीम को विजेता घोषित करना उनका काम नहीं है.
ये भी पढ़ें- ICC world cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी या नहीं? जानिए अपडेट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
रोहित शर्मा जिस अंदाज में पत्रकार के सवाल का जवाब दिया. उसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिस समय रोहित शर्मा पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के बगल में पैठे पाकिस्तानी टीम के कप्चान बाबर आजम रोहित की बातों को सुनकर मुस्कुरा दिए. ये कोई पहला मामला नहीं है कि रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह के सवाल पूछा गया हो. इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर उनसे अटपटा सवाल पूछा गया था. रोहित के जवाब के बाद क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी मजे लिए हैं.
2019 के वर्ल्ड कप में क्या हुआ था
गौरतलब है कि साल 2019 में विश्व कप के फाइलन मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाइ हो गया था. ऐसे में अंपायर ने सुपर ओवर करवाया लेकिन सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया. उसके बाद अंपायर ने तरकीब निकाला और ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया था.