T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है. 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है, इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है. सभी टीमों को 5-5 मुकाबले खेलेने हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तक भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या में से किसे कप्तानी मिलनी चाहिए?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने की बात भी कही जा रही थी, लेकिन अभी तक रोहित से कप्तानी नहीं ली गई है. ऐसे में अब टी20 वर्लड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी की चर्चा होनी शुरू हो गई है. वहीं अब टीम की कमान रोहित से लेकर पंड्या को सौंपने की चर्चा चल रही है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लंबे समय से चोटिल हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उसके बाद से उन्हें कोई भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया. अब 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेले जाने हैं. जिसमें हार्दिक की वापसी मुश्किल लग रही है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की जिम्मेवारी रोहित शर्मा को ही मिलनी चाहिए.रोहित शर्मा इस समय फिट हैं और वर्ल्ड कप के बाद कई मुकाबले भी खेल चुके हैं.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…