World Cup 2023 India vs Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. यहां टीम इंडिया की भिड़ंत चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है. दोनों देशों के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम बुधवार को ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है.
14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट से होटल पहुंचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ियों को पहले तिलक लगाया गया. इसके बाद शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. भारतीय टीम के स्वागत का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल पहुंचने पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का किस तरह से स्वागत किया जा रहा है. क्रिकेट फेंस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले दिन में शानदार कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिसमें सिंगर शंकर माधवन और अरिजीत सिंह शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दी है.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान अभी तक दो-दो मैच खेल चुके हैं. जिसमें दोनों ही टीम ने जीत दर्ज की है. दोनों टीमों की शुरुआत शानदार रही है. भारत ने जहां अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. वहीं पाकिस्तान टीम अपनी शुरुआत नीदरलैंड के साथ की थी. 14 अक्टूबर को दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. ऐसे में मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम बुधवार 11 अक्टूबर को ही अहमदाबाद पहुंच गई. अहमदाबाद के होटल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का भी स्वागत किया गया. टीम का भव्य स्वागत देखकर पीसीबी भी काफी खुश है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खिलाड़ियों के स्वागत का वीडियो भी डाला है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…