MIW vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को तीन गेंद रहते पांच विकेट से हरा दिया. WPL 2023 में मुंबई की यह पहली हार है. इस हार के साथ ही मुंबई का विजय अभियान थम गया. सोफी एक्लेस्टोन के तीन विकेट की मदद से यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 127 रन पर आउट कर दिया.
एक्लेस्टोन के छक्के से वॉरियर्स ने यह लक्ष्य 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर हासिल किया. यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में पहली हार है. हालांकि मुंबई इंडियंस ने पहले सात ओवर में यूपी वॉरियर्स के तीन विकेट झटककर अच्छी शुरुआत की. कप्तान एलिसा हीली का विकेट भी इसमें शामिल रहा जो खतरनाक साबित हो सकती थीं. अमेलिया केर ने फिर तहलिया मैकग्रा का विकेट झटका जिन पर यूपी वॉरियर्स की उम्मीद टिकी हुई थी. मैकग्रा ने केर की गेंदबाजी पर उन्हें कैच देने से पहले 25 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 38 रन बनाये.
फिर ग्रेस हैरिस (39 रन) ने अपनी टीम को मैच में बनाये रखा. हैरिस के आउट होने के बाद मैच का रूख पलट गया था और पलड़ा मुंबई इंडियंस का भारी लग रहा था. लेकिन दीप्ति शर्मा (नाबाद 13 रन) और सोफी एक्लेस्टोन (नाबाद 16 रन) क्रीज पर थीं, दोनों की बदौलत 19 ओवर तक टीम ने पांच विकेट पर 123 रन बना लिये थे. अब अंतिम छह गेंद में पांच रन चाहिए थे. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं बना और तीसरी गेंद पर एक्लेस्टोन ने साइट स्क्रीन की ओर छक्का जड़ अपनी टीम को तीसरी जीत दिलायी.
ये भी पढ़ें: RCB में शामिल हुआ ये खतरनाक कीवी खिलाड़ी, चोटिल जैक्स की जगह हुई टीम में एंट्री
इससे पहले इस्सी वोंग ने अगर 19 गेंद में 32 रन नहीं बनाये होते तो मुंबई का स्कोर काफी खराब होता. कप्तान एलिसा हीली के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले को यूपी के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. मुंबई का स्कोर दस ओवर के बाद दो विकेट पर 56 रन था. हीली मैथ्यूज (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (25) साझेदारी की ओर बढती दिख रही थी. दोनों हालांकि अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं.
अमेलिया केर (तीन) पांच गेंद ही खेल सकी और राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुई. वॉरियर्स ने 14वें ओवर की शुरूआत में मुंबई के पांच विकेट 78 रन पर निकाल दिये थे. अमनजोत कौर भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई और सोफी का शिकार हुई. सोफी को दूसरे छोर से बाकी गेंदबाजों का भी पूरा सहयोग मिला. गायकवाड़ ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए. दीप्ति ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए.
-भारत एक्सप्रेस
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…