Man Wake Up Cremation: सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को चौंका रहा है, जिसमें एक लाश चिता से उठ खड़ी हुई और वहां से भाग निकली. आसपास खड़े लोग भी ये नजारा देखर सन्न रह गए.
हालांकि वायरल वीडियो को देखकर ये बात दावे से नहीं कही जा सकता है कि वो शख्स मरा हुआ था, क्योंकि हिन्दू मान्यताओं में मृत व्यक्ति पर कफन ओढ़ाया जाता है क्योंकि शरीर पर वस्त्र नहीं होते हैं. मगर इसमें ऐसा कुछ नहीं है. मुमकिन है कि शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त हो या गलती से लकड़ियों के बीच आ गया हो.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चिता में से निकलकर भागते नजर आ रहा है और वहीं कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं. आसपास काफी लोग है. जिसमें औरतें भी दिखाई दे रही है. हालांकि हिन्दू मान्यताओं में अंतिम संस्कार के समय औरतें नहीं मौजूद होती है. ऐसे में वीडियो से ये तो समझ आ रहा है कि ये असल में अंतिम संस्कार का नजारा नहीं है.
ये वीडियो पिछले महीने इंस्टाग्राम अकाउंट @kp_sarkar.06 पर पोस्ट किया गया था जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ा ही अजीब नजारा देखने को मिल रहा है. एक शख्स चिता में से निकलकर भागते नजर आ रहा है. इस वीडियो को कम से कम 13 लाख लोगों ने देख चिके हैं.
साथ ही कई यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ’20 मिनट सांस रोककर मौत को छूकर टक से वापस आ गया’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऊपर वाले का शुक्र है की लाइट वाला सिस्टम नहीं था वरना मौका भी नहीं मिलता’. एक यूजर ने लिखा, ‘कुर्ता पहनकर कौन जलाता है यार कुर्ता खोलने जा रहे है बाबा’.
-भारत एक्सप्रेस
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…