अगर आप नई जगह पर शिफ्ट हो गए हैं, तो आपके लिए आधार कार्ड का पता अपडेट करना बेहद जरूरी है. यह न केवल ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) में मदद करता है, बल्कि सरकारी योजनाओं, वित्तीय लेन-देन, और यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से भी बचाता है. यहां जानिए घर बैठे आधार कार्ड पर पता बदलने का सबसे सरल तरीका.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड फ्री अपडेट की अंतिम तारीख बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दी है. पहले यह तारीख 14 दिसंबर 2024 थी. इस पहल के तहत, आप पते जैसी जनसांख्यिकीय जानकारी को ऑनलाइन बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं.
हालांकि, यदि आपको बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे Fingerprint or Iris Scan) को अपडेट करना हो, तो इसके लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और इसके लिए शुल्क भी देना पड़ेगा.
UIDAI ने घर से ऑनलाइन आधार अपडेट करने का एक सरल तरीका प्रदान किया है. इस प्रक्रिया को आप निम्न चरणों में पूरा कर सकते हैं…
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अपना आधार नंबर डालें और OTP के जरिए लॉगिन करें.
लॉगिन करने के बाद अपनी जनसांख्यिकीय जानकारी (नाम, पता, जन्म तिथि आदि) की जांच करें.
यदि आपका पता बदलना हो, तो “पता अपडेट करें” विकल्प पर क्लिक करें.
अपने नए पते का प्रूफ अपलोड करें (जैसे बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट, या किरायानामा).
ध्यान रखें कि फाइल JPEG, PNG, या PDF फॉर्मेट में हो और साइज 2MB से ज्यादा न हो.
“Submit Your Request” पर क्लिक करें.
आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा. इस नंबर से आप अपने अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.
आधार कार्ड को अपडेटेड रखना कई समस्याओं से बचाता है. UIDAI का कहना है कि नियमित आधार अपडेट से आप सेवाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के उठा सकते हैं.
डाटाबेस सुरक्षा- आधार को नियमित अपडेट करने से सरकार को एक सुरक्षित और विश्वसनीय डेटाबेस बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे धोखाधड़ी और दुरुपयोग की संभावना कम हो जाती है.
UIDAI ने 15 वर्ष की आयु वाले बच्चों और उन व्यक्तियों को बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने की सलाह दी है, जिनकी जानकारी किसी मेडिकल कारण से बदल गई हो. यह कदम न केवल सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करता है, बल्कि आपके आधार कार्ड को सुरक्षित भी बनाता है. अपने आधार को समय-समय पर अपडेट रखें और सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के उठाएं.
इसे भी पढ़ें- बिजली का बिल जीरो! क्या पुराने मीटर का बिल सच में आता है कम… या ये है चोरी का खेल?
-भारत एक्सप्रेस
पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद…
डॉ. शर्मा ने कहा कि अटल जी की स्मृतियां राष्ट्र की धरोहर हैं. अटल जी…
Manmohan Singh Health update : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं.…
भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति गौतम अडानी ने आज अपने काम-काज और जीवन संतुलन के बारे…
Mahakumbh 2025: एक करके महाकुंभ क्षेत्र में सनातन धर्म के सभी 13 अखाड़ों का प्रवेश…
सत्र अदालत ने गवाहों के मुकरने और वैज्ञानिक साक्ष्य की कमी के कारण तीन आरोपियों…