Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस बार भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने को पूरी तरह तैयार है. 15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी के रंग में झूमता है. इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की तरफ से हर घर तिरंगा क्रार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
देश के करोड़ों भारतवासी इस कार्यक्रम का हिस्सा होते हैं. भारतीय तिंरगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करते हैं और सर्टिफिकेट हासिल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी हर घर तिरंगा का अपना सर्टिफिकेट हासिल करना चाहते हैं तो आपको फॉलो करनी होगी यह प्रक्रिया चलिए बताते हैं आपको.
साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर संस्कृति मंत्रालय ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस अभियान का एक आकर्षण इसके नागरिकों के लिए हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट प्राप्त करना भी है.
इसके तहत नागरिकों को अपने घरों में तिरंगा फहराने, झंडे के साथ एक सेल्फी लेने और फिर इसे harghartiranga.com पर अपलोड कर सर्टिफिकेट लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी तो पहले साल 23 करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा फहराया गया जिसमें 6 करोड़ सेल्फी हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड की गई.
ये भी पढ़ें:PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आने से पहले करा लें ये जरूरी चीजें, वरना रुक सकते हैं पैसे
बता दें हर साल 15 अगस्त के नजदीक आते ही भारत सरकार हर घर तिरंगा अभियान शुरू कर देती है. इस साल 9 अगस्त यह अभियान शुरू हुआ है. जो 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपना सर्टिफिकेट हासिल करना चाहते हैं. तो 15 अगस्त तक तिरंगे के साथ सेल्फी खिंचवाकर हर घर तिरंगा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर. बताई गई पूरी प्रक्रिया को फॉलो करें. और अपना सर्टिफिकेट हासिल करें.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…