यूटिलिटी

सुकन्या समृद्धि और PPF समेत इन छोटी बचत योजनाओं पर सामने आया सरकार का बड़ा अपडेट, चेक करें नई ब्याज दर

Small Saving Scheme: सरकार ने फाइनेंश‍ियल ईयर 2025-26 की पहली त‍िमाही (अप्रैल-जून) के ल‍िए स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम पर ब्‍याज दर का ऐलान कर द‍िया है. इस बार सेव‍िंग स्‍कीम की ब्‍याज दर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. नई घोषित ब्‍याज दर वित्तीय वर्ष 2025-26 की अप्रैल और जून तिमाही के लिए लागू होंगी. नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार 1 अप्रैल 2025 से स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम (Small Savings Scheme) पर पहले की ही तरह ब्‍याज म‍िलेगा. हालांक‍ि, प‍िछले द‍िनों आबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट में कटौती क‍िये जाने के बाद इस बार सेव‍िंग स्‍कीम्‍स पर म‍िलने वाले ब्‍याज को कम क‍िये जाने की उम्‍मीद थी.

PPF, सुकन्या समृद्धि समेत इन योजनाओं पर कितना ब्याज?

1 अप्रैल से शुरू होने वाली त‍िमाही के लि‍ए पीपीएफ पर 7.1%, एनएससी (NSC) पर 7.7%, सीन‍ियसर स‍िटीजन सेव‍िंग स्‍कीम (SCSS) पर 8.2% और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर 8.2% का ब्‍याज म‍िलेगा. छोटी बचत योजनाओं को पोस्‍ट ऑफ‍िस स्‍कीम भी कहा जाता है. जारी किए गए नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार फाइनेंश‍ियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही यानी 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 को खत्‍म होने वाली त‍िमाही के ल‍िए लागू होंगी. फाइनेंश‍ियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही (1 जनवरी, 2025 से 31 मार्च 2025) के लिए दरें ही अगली त‍िमाही के लि‍ए लागू रहेंगी.

सरकार ने किया अप्रैल-जून 2025 की दरों का ऐलान

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ से 28 मार्च 2025 को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया गया. सर्कुलर 1 अप्रैल 2025 और 30 जून 2025 के बीच पोस्‍ट ऑफ‍िस स्‍कीम की ब्याज दरों को लेकर है. पोस्‍ट ऑफ‍िस सेव‍िंग स्‍कीम की ब्याज दर में आखिरी बार फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 की अंतिम तिमाही यानी जनवरी और मार्च 2024 के बीच बदलाव किया गया था. उस समय सरकार ने तीन साल की एफडी और और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए ब्याज दर में इजाफा क‍िया था. तीन साल की एफडी के लिए ब्याज दर 7% से बढ़ाकर 7.1% कर दी गई थी और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए ब्‍याज 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: पारा चढ़ने के साथ AC का ब्लास्ट होना शुरू, ऐसा न हो इसके लिए बस करें ये काम

अप्रैल 2024 से ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं

बाकी योजनाओं के लिए ब्याज दर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि अप्रैल 2024 से स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम के लिए ब्याज दर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. केंद्र सरकार की तरफ से हर तीन महीने में स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम्‍स के लिए ब्याज दर की समीक्षा और निर्धारण क‍िया जाता है. पोस्‍ट ऑफ‍िस स्‍कीम्‍स पर ब्याज दरें श्यामला गोपीनाथ समिति की तरफ से सुझाए गए तरीके के आधार पर तय की जाती हैं.

समिति की सिफारिश के अनुसार विभिन्‍न स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम के लिए ब्याज दरें समान अवधि के सरकारी बॉन्‍ड की पैदावार से 25 से 100 बेस‍िस प्‍वाइंट (100 आधार अंक = 1%) के दायरे में तय की जानी चाहिए. यह तरीका स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम की ब्याज दरों को प्रतिस्पर्धी और निवेशकों के लिए आकर्षक बनाए रखने के लिए बनाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

Aaj Ka Rashifal 04 May 2025: मेष, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए शुभ दिन, जानें सभी राशियों का हाल

04 May 2025 Rashifal: मेष, कर्क, सिंह के लिए शुभ दिन. वृषभ को सेहत, वृश्चिक…

5 hours ago

Sindhu Jal Samjhauta: भारत द्वारा संधि-निलंबन के फैसले के बाद पाकिस्तान के सामने अब क्या ऑप्शन हैं?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने…

6 hours ago

Naimisharanya Dham: योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही नैमिषारण्य की सूरत, श्रद्धालुओं की संख्या में दोगुनी से ज्यादा बढ़ी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नैमिषारण्य तीव्र विकास की राह पर है. श्रद्धालुओं की…

7 hours ago

पाक-चीन में क्या खिचड़ी पक रही है? शहबाज शरीफ से मिले चीनी राजदूत, विदेश मंत्री वांग यी की भी हुई थी बातचीत

पाक पीएम शहबाज शरीफ से चीनी राजदूत जियांग जैडॉन्ग ने मुलाकात की. मीडिया में पाक…

7 hours ago

India PAK Tention: पाकिस्तान से व्यापार रोकने के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी डाक और पार्सल सर्विसेज सस्पेंड

भारत सरकार ने पाकिस्तान से डाक और पार्सल सेवाएं निलंबित कीं. पहलगाम हमले के बाद…

8 hours ago

गुजरात में पकड़े गए 3 पाकिस्तानी, राजकोट पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की जांच-पड़ताल

Gujarat News: राजकोट पुलिस ने रिज़वाना, जिशान और उनके 2 वर्षीय बेटे को अवैध प्रवास…

8 hours ago