
AC Blast in Summer: गर्मी के मौसम में हीट के कारण एसी फटने की घटना बहुत आम होती जा रही है. ऐसे में आग लगने के और जान माल का खतरा भी होता है. वैसे तो एसी के फटने के चांसेज कम होते हैं लेकिन अगर इसके रखरखाव में सावधानी नहीं बरती तो इससे बम बिस्फोट भी हो सकता है. अगर आप रोज एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.
मेंटेनेस से जुड़ी गलती
एसी के फटने का सबसे बड़ा कारण उसका मेंटेनेंस और गलत तरीके से इंस्टॉलेशन होता है. इसलिए जब भी एसी इंस्टॉल करवाएं तो किसी प्रोफेशनल से ही करवाएं.
एसी की सफाई ना करना
यदि एसी की सफाई या सर्विसिंग सही समय पर ना हो तो उसके हीट बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे की एसी विस्फोट हो सकता है.
रेफ्रिजरेजर का स्तर नीचे रखना
यदि आपके AC का रेफ्रिजरेटर का स्तर बहुत कम है तो इससे यूनिट ज्यादा गरम हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि रेफ्रिजरेजर को उपर ही इंस्टॉल करवाएं
बिजली सप्लाई में दिक्कत
बिजली की सप्लाई अगर अच्छे से ना हो रहा हो तो एसी फटने का खतरा होता है. बार-बार वोल्टेज का बढ़ना-घटना मशीन की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है. इसलिए ऐसी स्थिति में एसी का कनेक्शन स्विच बोर्ड से हटा दें.
एसी फटने से आग लगने की घटना
ग्रेटर नोयडा के एक गर्ल्स हॉस्टल में एसी फटने से आग लगने की घटना सामने आई है. गुरुवार शाम लगभग 5 से 6 के बीच हॉस्टल में आग लग गई,जहां छात्राओं को जान बचाने के लिए बालकनी से कुदना पड़ा. हालांकि फायर बिग्रेड ने समय पर आकर आग पर काबू पा लिया था. लेकिन छात्राओं को दूसरी मंजिल से कूदने की वजह से चोटें आई हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है आगे कारवाई की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.