वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपने यूज़र के लिए कायी तरह के बदलाव करती रहती है। इसी कड़ी में यूटूब ने वीडियो अपलोड करने के तरीके में बदलाव कर दिया है. अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को दिखाएगा कि अपलोड होने से पहले वीडियो को पूरी क्वालिटी के साथ अपलोड करने में कितना वक़्त लगता है. कंपनी के मुताबिक़ इससे उन क्रिएटर्स को मदद मिलने वाली है , जो लगातार YouTube पर कई वीडियो अपलोड करते हैं. यह स्टैंडर्ड डेफिनिशन, हाई डेफिनिशन और 4K सहित सभी क्वालिटी के वीडियो के साथ काम करने वाला है.
Google के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स को नए वीडियो अपलोड करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए अपने सपोर्ट पेज को अपडेट कर दिया है. इस दौरान YouTube ने कहा है कि 4K या HD रिजोलूशन वाले हाई क्वालिटी वाले वीडियो को प्रोसेस होने में अधिक वक़त लगता है.
ये भी पढ़ें- Business: केवल 25,000 रुपये में इस बिजनेस से होगी हर महीने डबल कमाई, जानें कैसे
इससे पहले YouTube ने वीडियो अपलोड होने से पहले अपने यूजर्स को दो अलग-अलग वेटिंग पीरियड डिस्प्ले करता था. पहले में वीडियो अपलोड करने में लगने वाला समय दिखायी देता था और दूसरे में उस समय को दिखाया गया है जिसमें प्लेटफॉर्म को फाइल को फुल क्वालिटी वाले वीडियो में प्रोसेस करने में लगता था.
इस नए फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो को तेजी से शेयर कर सकते है . इसके साथ ही , नया वीडियो प्रोसेस फीचर क्रिएटर्स को वीडियो शेड्यूल करने और वीडियो अपलोड होने में लगने वाले वक़त का ट्रैक रखने में मदद करता है. यह फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा .
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…