Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को लगातार प्रगति के संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें भविष्य के अवसरों के प्रति प्रोत्साहित भी करते रहते हैं. इसी क्रम में विधायक ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर पोस्ट पर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को 5 साहसिक लक्ष्यों से अवगत कराते हुए उनकी प्राप्ति के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया.
डॉ. सिंह ने आर्थिक विकास का उल्लेख करते हुए लिखा कि अमेरिका ने वर्ष 2023 तक 25 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी हासिल की है. और चीन ने 19 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी हासिल की है. भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लक्ष्य प्राप्त करना है, जिससे कि देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके. हमें प्रति व्यक्ति आय को 10,000 डॉलर तक पहुंचाना होगा, ताकि लाखों लोग मध्य आय वर्ग में सम्मिलित हो सकें.
वैश्विक प्रौद्योगिकी को उल्लेखित करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने आगे लिखा कि दक्षिण कोरिया अपनी जीडीपी का 4.8% रिसर्च एवं डेवलपमेंट में निवेश करता है, जिस कारण एआई तथा सेमीकंडक्टर्स में अग्रणी है; अमेरिका स्पेस टेक्नोलॉजी और एआई में प्रभुत्व रखता है. भारत को 2035 तक जीडीपी का 3% रिसर्च एवं डेवलपमेंट में निवेश कर दुनिया के शीर्ष 5 देशों में शामिल होना होगा, विशेष रूप से एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में.
सार्वभौमिक अवसंरचना का उल्लेख करते हुए डॉ. सिंह ने आगे लिखा- जापान में करीब 3 हजार किलोमीटर बुलेट ट्रेन नेटवर्क है, चुओ शिंकानसेन मैग्लेव प्रोजेक्ट पूरा होने पर 500 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से ट्रेनों का संचालन संभव हो जाएगा. भारत को 2040 तक 100% स्मार्ट सिटीज के साथ ग्रीन इंफ़्रास्ट्रकचर का निर्माण और 2030 तक सभी गांवों को 24/7 बिजली, परिवहन और डिजिटल पहुंच से जोड़ना चाहिए.
सामाजिक सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए हुए विधायक ने आगे लिखा- स्वीडन में महिला कार्यबल की भागीदारी 61% है; जर्मनी ने गरीबी को 5% तक के निचले स्तर तक पहुंचा दिया है. भारत को 2035 तक 100% साक्षरता लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए, महिला कार्यबल में भागीदारी को 50% तक बढ़ाना चाहिए, और लक्षित सामाजिक सुधारों के माध्यम से गरीबी को 3% से नीचे लाना चाहिए.
पर्यावरणीय स्थिरता का उल्लेख करते हुए विधायक ने आगे लिखा- फ्रांस अपनी बिजली का 70% न्यूक्लियर एनर्जी से उत्पन्न करता है; नॉर्वे 98% रिनीवल एनर्जी पर निर्भर है. भारत को 2030 तक 50% रिनीवल एनर्जी का उपयोग और 2070 तक कार्बन तटस्थता प्राप्त करनी चाहिए, साथ ही वन क्षेत्र को 33% तक बढ़ाना चाहिए.
‘हमारे पास विचार, प्रज्ञा, मेधा, ऊर्जा और जनशक्ति’
विधायक डॉ. सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए आगे लिखा- भारत को अमेरिका और जापान जैसे वैश्विक शक्ति केंद्रों में परिवर्तित होना होगा, जो नवप्रवर्तन, समृद्धि और स्थिरता में विश्व का नेतृत्व करें. हमें अपना सर्वोत्तम प्रयास करना होगा, ताकि भारत एक महान शक्ति बन सके. हमारे पास विचार, प्रज्ञा, मेधा, ऊर्जा और जनशक्ति है, जो दुनिया में कहीं और नहीं है, जिसे बस ध्यान और निरंतर प्रेरणा की आवश्यकता है. डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए आगे लिखा कि देश के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री देश प्रदेश के नव निर्माण में अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं, हमें भी अपना सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए.
डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों की स्थापना
सरोजनीनगर में अपने प्रयासों का उल्लेख करते हुए विधायक ने आगे लिखा- युवाओं को डिजिटल एवं तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों की स्थापना, मातृशक्ति को स्वावलंबी बनाकर प्रगति की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए ताराशक्ति केंद्रों की स्थापना, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद वृक्षारोपण और रुद्राक्ष वृक्षारोपण महाअभियान, ग्रीन एनर्जी के प्रोत्साहन के लिए हर घर सोलर ड्राइव आदि योजनाएं निरंतर संचालित हैं.
युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने अंत में लिखा- भारत का भविष्य, अब युवाओं के हाथों में है.
– भारत एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सीजन 2024-25 के लिए चीनी मिल संचालन का गन्ना का बंडल…
आप नेता संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की…
Electronics exports by India : भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात FY25 में जोरदार वृद्धि के साथ…
2023-24 में जीवन बीमा के माइक्रो-इंश्योरेंस खंड में नए व्यवसाय प्रीमियम (NBP) ने पहली बार…
FDI भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भविष्य में अवसंरचना क्षेत्र में बड़े…
भारत में इस साल कंपनियों की ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग्स में 20% की बढ़ोतरी हुई है,…