मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
UP News: भारत ने पेरिस ओलंपिक गेम्स-2024 में 1 रजत और 5 कांस्य पदकों समेत कुल 6 पदक जीते, जिनमें एक पदक हॉकी का मुकाबला जीतने पर मिला. भारतीय हॉकी टीम के विजेता खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से थे, उन खिलाड़ियों को यूपी सरकार 1-1 करोड़ रुपये का इनाम देगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, “भारतीय हॉकी टीम के विजेता खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश के ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल शामिल हैं, जिन्होंने हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने में अहम योगदान दिया. ये खिलाड़ी युवा ऊर्जा से भरे हुए हैं, मैं इन्हें देश का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई देता हूं. इन दोनों खिलाड़ियों (ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल) को हम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तत्काल एक-एक करोड़ रुपये प्रदान करने जा रहे हैं.”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जब भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, तो भी यूपी सरकार ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूरी टीम को सम्मानित किया था. सीएम योगी बोले- “इस बार भी हम ऐसी ही योजना बना रहे हैं. हम यूपी के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. उत्तर प्रदेश के जिस भी खिलाड़ी ने ओलंपिक में हिस्सा लिया, उन्हें हम 10-10 लाख रुपये उपलब्ध करवाएंगे.”
यह भी पढ़िए: ‘ओलंपिक में जाने वाला हर खिलाड़ी चैंपियन है’, पेरिस से लौटे भारतीय दल से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी
— भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट ने बौद्धिक संपदा मामले में केंद्र सरकार पर ₹20,000 का जुर्माना लगाया. कोर्ट…
ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेडमार्क कराने की कोशिशों पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की…
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किए जाने पर वीरेंद्र सहवाग ने उसे जमकर…
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सैन्य स्टेशन पर तैनात भारतीय सेना के पहरेदार ने रात को संदिग्ध…
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-नोएडा टोल ब्रिज केस में बड़ा फैसला सुनाते हुए NTBCL और प्रदीप…
Ceasefire Violation by Pakistan: पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान इस आपसी समझ को तोड़ते हुए…