दुनियाभर में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है. तमाम वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के मुद्दे पर शर्मिंदगी झेलने वाले पाकिस्तान को अब ब्रिटेन ने बड़ा झटका दिया है. ब्रिटेन के विदेश राष्ट्रमंडल और विकास ऑफिस (FCDO) ने पाकिस्तान को उन देशों की लिस्ट में डाल दिया है, जिन देशों की यात्रा करना ब्रिटेन के लोगों के लिए खतरनाक है.
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश राष्ट्रमंडल और विकास ऑफिस ने ब्रिटेन के नागरिकों को चेतावनी दी है कि इस लिस्ट को अपडेट किया गया है. जिसमें 8 देशों को और बढ़ाया गया है. ऐसे में इन देशों की यात्रा करना ब्रिटेन के लोगों के लिए खतरनाक है. अब इस लिस्ट में प्रतिबंधित देशों की कुल संख्या 24 हो गई है.
इस लिस्ट में बताया गया है कि उन देशों को इसलिए प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि वहां पर भारी अपराध, युद्ध, आतंकवाद, बीमारी, मौसम की स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं सहित पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हालात हैं.
लिस्ट में एफसीडीओ ने उन देशों को भी शामिल कर दिया है, जहां पर अभी युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. जिसमें रूस, यूक्रेन, इज़रायल, ईरान, सूडान, लेबनान, बेलारूस और फिलिस्तीनी क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा FCDO ने जिन देशों को ब्लैक लिस्ट किया है, उनमें अफगानिस्तान, बुर्किना फासो, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, हैती, इराक, इज़राइल, लेबनान, लीबिया, माली, नाइजर, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सोमालीलैंड, दक्षिण सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…