दुनिया

बीजेपी को कर्नाटक में हराया, अब MP, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी धूल चटाएंगे : राहुल गांधी

राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं, जहां से राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने न्यूयॉर्क पहुंचकर बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटाई है, उसी तरह से तेलंगाना विधानसभा में भी उन्हें हराएंगे. देश की जनता भाजपा की नफरती विचारधारा को हराएगी. ये बातें राहुल ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमने कर्नाटक में बीजेपी को हराकर दिखाया है. हम ये कर सकते हैं. हमने भाजपा को विधानसभा चुनाव में सिर्फ हराया नहीं है बल्कि, उन्हें धूल चटाई है. बीजेपी ने वहां पर सारे हथकंडे अपनाए, जांच एजेंसियों का सहारा लिया गया. उनके पास मीडिया थी. कांग्रेस के मुकाबले 10 गुना ज्यादा पैसा था, लेकिन फिर हार का मुंह देखना पड़ा. अब तेलंगाना में भी उन्हें करारी शिकस्त देंगे. तेलंगाना चुनाव के बाद बीजेपी को ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय मूल के न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सिर्फ तेलंगाना ही नहीं, बल्कि, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हम कर्नाटक के जैसी ही प्रचंड जीत दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड ने बताई हादसे की वजह, 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी कोरोमंडल एक्सप्रेस

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कांग्रेस पार्टी नहीं जो बीजेपी को हराएगी. ये भारत के लोग हैं, मध्य प्रदेश के लोग हैं, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के लोग हैं, जो समझ चुके हैं कि किस तरह से बीजेपी के लोग समाज में नफरत का जहर घोल रहे हैं. जिससे देश आगे नहीं बढ़ सकता है. ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ बीजेपी की बांटने वाली विचारधारा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की एकता और प्यार बढ़ाने वाली विचारधारा. कर्नाटक में बीजेपी ने ध्रुवीकरण की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. बता दें कि राहुल गांधी आज मैनहट्टन में एक रैली को संबोधित करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

2 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

4 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

5 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

5 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

5 hours ago