दुनिया

Donald Trump को Iran से जान के खतरा, जानें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद को निशाना बनाए जाने को लेकर क्या कहा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी (Republican) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान (Iran) से अपनी जान को ‘बड़ा खतरा’ होने का आरोप लगाया और कहा कि उन पर हमला करना हमलावर की ‘मौत की इच्छा’ (Death Wish) जैसी है. ट्रंप ने यह दावा तब किया जब दो महीने में उनकी हत्या के दो प्रयास हुए.

उनके अभियान के अनुसार, 78 वर्षीय ट्रंप को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा ईरान से उनके जीवन को कथित तौर पर ‘वास्तविक और विशिष्ट’ खतरे के बारे में भी जानकारी दी गई थी, जिसका उद्देश्य देश में ‘अराजकता फैलाना’ था.

सोशल साइट X पर किया पोस्ट

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ईरान से मेरी जान को बड़ा खतरा है. पूरी अमेरिकी सेना देख रही है और इंतजार कर रही है. ईरान ने पहले भी कई कदम उठाए हैं, जो कारगर नहीं रहे, लेकिन वे फिर से कोशिश करेंगे. किसी के लिए भी यह अच्छी स्थिति नहीं है. मैं पहले से कहीं ज्यादा लोगों, बंदूकों और हथियारों से घिरा हुआ हूं.’

उन्होंने कहा, ‘सीक्रेट सर्विस को अधिक धनराशि देने के लिए कांग्रेस को सर्वसम्मति से धन्यवाद. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स को किसी मुद्दे पर एक साथ आते देखना अच्छा लगा. पूर्व राष्ट्रपति पर हमला हमलावर के लिए मौत की कामना है!’

अब तक हुए दो हमले

मालूम हो कि बीते 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली के दौरान ट्रंप तब बाल-बाल बच गए, जब उन पर चलाई गई एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. दूसरी असफल हत्या की कोशिश 15 सितंबर को हुई, जब वह फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में थे.

गोल्फ कोर्स के बाहर बंदूक के साथ देखे गए रयान वेस्ले राउथ (58 वर्ष) पर मंगलवार को एक प्रमुख राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होंगे.

चुनाव में दखल देने का प्रयास

पिछले हफ्ते अमेरिकी सरकारी एजेंसियों ने दावा किया था कि ईरानी हैकरों ने ट्रंप के अभियान से चुराई गई सामग्री वाले ईमेल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडेन के तत्कालीन चुनाव अभियान में शामिल लोगों को भेजे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि यह अमेरिकी चुनाव में दखल देने के व्यापक प्रयास का हिस्सा था. बीते अगस्त में अमेरिका ने ईरान पर ट्रंप और हैरिस के अभियान के खिलाफ साइबर अभियान शुरू करने का आरोप लगाया था. हालांकि ईरान ने इन आरोपों से इनकार किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान- मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में पहले राष्ट्रगान हो

कांग्रेस ने गुरुवार को जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाते हुए…

13 mins ago

MahaKumbh 2025: महाकुंभ से पहले महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा

MahaKumbh 2025: प्रयागराज के महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य जारी है, जिसमें…

26 mins ago

अगले सीजन की शुरुआत में देश में 56 लाख टन चीनी का सरप्लस होगा, 20 लाख टन कर सकते हैं निर्यात

चीनी की कीमतें मिलों की उत्पादन लागत 41,000 रुपये प्रति टन से काफी नीचे आ…

29 mins ago

मध्य दिसंबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.45% बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

इस साल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 16.45% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें व्यक्तिगत…

46 mins ago

भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में संस्थागत निवेशों ने 2024 में नया रिकॉर्ड स्थापित किया, देखिए आंकड़े

Indian Realty Institutional Investments: वर्ष 2024 में भारत का रियल एस्टेट सेक्‍टर अभूतपूर्व गति पकड़…

1 hour ago

2030 तक देश की GDP में 120 अरब डॉलर का योगदान दे सकते हैं Startups: Kalaari Capital

2023 में भारतीय स्टार्ट-अप्स ने देश की GDP में 35 अरब डॉलर का योगदान दिया…

1 hour ago