McKinsey Fashion Growth Forecasts 2025: भारत की फैशन इंडस्ट्री वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद आने वाले समय में तेजी से आगे बढ़ने वाली है. देश की फैशन इंडस्ट्री (Fashion Industry) में इस तेजी का कारक बढ़ता मध्यम वर्ग और घरेलू ब्रांडों के लिए बढ़ती पसंद बनेगा. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फैशन इंडस्ट्री का विकास देश के आर्थिक विस्तार को लेकर अहम भूमिका निभाएगा.
द बिजनेस ऑफ फैशन और मैक्किंज़े एंड कंपनी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो अन्य सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं (Economies) से आगे है. इससे भारत 2027 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जाएगा, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांडों (Fashion Brands) के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करेगा.
मैक्किंज़े फैशन ग्रोथ फोरकास्ट 2025 रिपोर्ट दिखाती है कि 2025 में भारत में लग्जरी ब्रांड को लेकर रिटेल सेल सालाना आधार पर 15 से 20 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो कि अमेरिका में 3-5 प्रतिशत और यूरोप में 1 से 3 प्रतिशत ही बढ़ सकता है. वहीं, नॉन- लग्जरी ब्रांड को लेकर रिटेल सेल सालाना आधार पर 12 से 17 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो कि अमेरिका में 3-4 प्रतिशत और यूरोप में 2 से 4 प्रतिशत ही बढ़ सकता है.
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, फैशन इंडस्ट्री को लेकर भारतीय उपभोक्ताओं के बीच घरेलू ब्रांडों के लिए बढ़ती प्राथमिकता एक बड़ा कारक है. अब 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग घरेलू ब्रांड पसंद करते हैं, जो 2011 से 35 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. यह प्राथमिकता विशेष रूप से गैर-लग्जयरी सेगमेंट में मजबूत बनी हुई है, जहां पारंपरिक परिधानों में विशेषज्ञता रखने वाले स्थानीय ब्रांडों की मजबूत पकड़ है.
ये भी पढ़ें: भारत का Insurance Sector थाईलैंड और China से भी आगे, विकास की राह में चुनौतियां भी मौजूद
वहीं, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड अभी भी लग्जरी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. Mango, Decathlon और Bulgari जैसे ब्रांड भारत (India) में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान है कि भारत का मध्यम वर्ग 2050 तक 1 बिलियन तक पहुंच जाएगा, जो बढ़ती डिस्पोजेबल आय के साथ एक बड़े उपभोक्ता आधार को दर्शाएगा. इसके अलावा, इस तेजी को लेकर भारत में एक युवा और ट्रेंड के प्रति सजग उपभोक्ता आधार भी अहम होगा. 35 वर्ष से कम आयु की 66 प्रतिशत आबादी नई शैलियों और ब्रांडों को अपनाने के लिए उत्सुक है.
इसी तरह, इंटरनेट की बढ़ती पहुंच फैशन के रुझानों को तेज कर रही है और ई-कॉमर्स को बढ़ावा दे रही है. इससे ब्रांडों को उपभोक्ताओं से जुड़ने के नए तरीके मिल रहे हैं, जो फैशन इंडस्ट्री के विकास के लिए सकारात्मक माना जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘फैशन इंडस्ट्री के विकास को लेकर उच्च परिधान आयात कर, जटिल क्षेत्रीय बारीकियां और ग्राहकों को सुचारू और कुशल वितरण सुनिश्चित करना चुनौती बने रहेंगे.’
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग ने कहा है कि उनके देश में विभिन्न प्रकार…
एनजीटी ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की रहस्यमयी मौत पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें कोदो…
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अभी भी क्रिकेट ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. हालांकि,…
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की…
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए ने डीएमके समीकरण और संविधान तथा…
Post Office Saving scheme: सीनियर सिटीजंस पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम है और इसमें निवेश…