दुनिया

पाकिस्तान की न्यायपालिका पर ISI बना रही दबाव, जजों के रिश्तेदारों को कर रही किडनैप, 6 न्यायाधीशों के खुलासे से मचा हड़कंप

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के छह न्यायाधीशों ने पाकिस्तान की प्रभावशाली खुफिया एजेंसियों द्वारा न्यायपालिका के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के खिलाफ उच्चतम न्यायिक परिषद से संज्ञान लेने की अपील की है. इसके बाद से ही पाकिस्तान की राजनीति में भूचाम मचा हुआ है. इन छह न्यायाधीशों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में उच्चतम न्यायिक परिषद से न्यायिक मामलों में इस तरह के हस्तक्षेप के खिलाफ एक न्यायिक व्यवस्था की मांग की गई है.

इन 6 जजों ने किया खुलासा

जिन छह न्यायाधीशों ने 25 मार्च के पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, उनमें न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कयानी, न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी, न्यायमूर्ति बाबर सत्तार, न्यायमूर्ति सरदार एजाज इशाक खान, न्यायमूर्ति अरबाब मुहम्मद ताहिर और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज शामिल हैं. पत्र में व्यवस्था के माध्यम से न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए कड़ा रुख अपनाने की बात कही गई है.
उच्चतम न्यायिक परिषद उच्च और उच्चतम न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत शीर्ष निकाय है.

जजों के रिश्तेदारों को कर रही किडनैप

पत्र में कार्यपालिका और एजेंसियों के हस्तक्षेप को लेकर न्यायाधीशों पर दबाव बनाने के उदाहरणों का भी जिक्र किया गया. पत्र में कहा गया कि एक मामले में उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर दबाव बनाने के लिए उनके रिश्तेदार का अपहरण किया गया और यातनाएं दी गईं. इसमें कहा, ‘‘ हम इस बात पर भी ध्यान दिलाना चाहेंगे कि उच्चतम न्यायिक परिषद द्वारा न्यायाधीशों के लिए निर्धारित आचार संहिता में इसको लेकर कोई मार्गदर्शन नहीं दिया गया है कि न्यायिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप जैसे मामलों में किस तरह के कदम उठाए जाएं.’’

खुलासा करने वाले एक जज को किया गया था बर्खास्त

शीर्ष अदालत ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति शौकत अजीज को हटाए जाने के फैसले को अवैध घोषित कर कहा था कि उन्हें सेवानिवृत्त न्यायाधीश माना जा सकता है. अदालत के इस फैसले के बाद यह पत्र लिखा गया है. फैसले में कहा गया था कि उच्चतम न्यायिक परिषद ने न्यायमूर्ति सिद्दीकी के खिलाफ इस धारणा पर कार्रवाई की कि पूर्व न्यायाधीश द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई या झूठ ‘‘अप्रासंगिक’’ थी. सिद्दीकी को 11 अक्टूबर 2018 को उच्चतम न्यायिक परिषद ने उस भाषण के आधार पर बर्खास्त किया था, जिसमें उन्होंने देश की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई पर अदालती कार्यवाही को प्रभावित करने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें: फिर भूकंप से कांपी अफगानिस्तान की धरती, 124 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र

अपने पत्र में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तियों ने न्यायमूर्ति सिद्दीकी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग का समर्थन किया है. यह पत्र अभूतपूर्व माना जा रहा है क्योंकि यह आधिकारिक तौर पर न्यायपालिका के मामलों में कार्यकारी और खुफिया एजेंसियों की कथित भागीदारी को उजागर करता है और न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई करने और ऐसे मामलों पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सर्वोच्च निकाय एसजेसी का समर्थन मांगता है.

Rohit Rai

Recent Posts

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

Bushra Bibi News: बीते दिनों बुशरा बीबी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायक की थीं…

16 mins ago

“मोदी को फिर से PM बनाने का मतलब है PAK की गोली का जवाब तोप के गोले से देना”, अमित शाह ने विपक्ष पर बोला हमला

अमित शाह ने कहा, "उनके नेताओं का कहना है कि वे एक-एक कर प्रधानमंत्री बनेंगे.…

19 mins ago

‘विदेश में नौकरी…मोटी तनख्वाह का झांसा’, नोएडा पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को किया गिरफ्तार

नौकरी के इच्छुक युवक सोशल मीडिया से नंबर लेकर आरोपियों के पास कॉल करते थे…

34 mins ago

क्या आप भी करवाते हैं Fish Spa तो हो जाएं सावधान, वरना बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा

Fish Spa Side Effects: फिश स्पा करवाना यकीनन एक आरामदायक एहसास है लेकिन इसके साथ…

49 mins ago

बस 5 दिन का इंतजार और करोड़पतियों में ये राशियां होंगी शुमार, बुधादित्य राजयोग से होगा अकूत धन लाभ

Budhaditya Rajyog: वृषभ राशि में सूर्य और बुध के मिलने से बुधादित्य राजयोग का खास…

53 mins ago