दुनिया

Israel Hamas war: इजरायली सेना ने हमास के 450 ठिकाने किए ध्वस्त, गाजा में मिलिट्री कंपाउंड पर ​भी कब्जा

Israel Hamas Gaza War update: पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग का आज 31वां दिन है. इस जंग में अब तक दोनों ओर के हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) हमास को मिटाने के लिए गाजा पट्टी के अंदर घुसकर हमले कर रही हैं. पिछले 24 घंटों में उन्होंने हमास के 450 टारगेट्स को निशाना बनाया, जिसमें आतंकवादी ठिकाने, सुरंगें, सैन्य सुविधाएं, अवलोकन चौकियां और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च साइटें शामिल हैं.

अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने गाजा के अंदर हमास के एक सैन्य परिसर पर भी कब्जा कर लिया है, जिसमें आब्जर्वेशन पोस्ट, हमास के लड़ाकों के लिए ट्रेनिंग फैसेलिटीज और अंडरग्राउंड टनल शामिल हैं. आईडीएफ ने सोमवार को एक बयान में कहा, “पिछले दिन हमारे लड़ाकू विमानों ने हमास के 450 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जिनमें सुरंगें, आतंकवादी, सैन्य परिसर, निगरानी चौकियां, टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण चौकियां और बहुत कुछ शामिल था.”

IDF गाजा में रात के समय ज्‍यादा कर रही हमले

इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के बयान में कहा गया, “रात भर में, IDF के सैनिकों ने गाजा पट्टी में हमास के एक सैन्य परिसर पर नियंत्रण कर लिया. उस परिसर में आब्जर्वेशन पोस्ट, हमास के लड़ाकों के लिए ट्रेनिंग फैसेलिटीज और अंडरग्राउंड टेरर टनल्‍स हैं.” इजरायली सेना हमास के बुनियादी ढांचे और नेतृत्व को निशाना बनाते हुए, जमीन के ऊपर और नीचे दोनों जगह क्षेत्र में महत्वपूर्ण हमले कर रही है. सेना के प्रवक्ता, रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने हमास के उस पिछले हमले के जवाब में ऑपरेशन की तीव्रता पर जोर दिया, जिसमें 7 अक्टूबर को इज़रायल के 1,400 लोगों की जान चली गई थी.

यहां 9,700 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई

CNN ने रामल्लाह में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि इजरायली हमलों ने आवासीय इलाकों, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों और स्कूलों सहित नागरिक क्षेत्रों को प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप 9,700 से अधिक लोगों की जान चली गई. इसके अलावा, दूरसंचार सेवाओं में व्यवधान हुआ है, एक दूरसंचार कंपनी पलटेल ने इजरायल की ओर से एक बार फिर संपर्क मार्गों के कट जाने के कारण अपनी सेवाओं को “पूर्ण रूप से बाधित” करने की घोषणा की.

इंटरनेट और संचार सेवाओं में बाधा बरकरार

हालाँकि, गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों में फिक्स्ड, सेल्युलर और इंटरनेट सेवाओं सहित संचार सेवाओं की क्रमिक बहाली की खबरें आई हैं. JawwaL और Ooredoo फिलिस्तीन जैसे टेलीकॉम ऑपरेटरों ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह के अपडेट साझा किए हैं. इंटरनेट निगरानी संगठन नेटब्लॉक्स ने पुष्टि की है कि रविवार को लगभग पूर्ण ब्लैकआउट के बाद गाजा में इंटरनेट पहुंच धीरे-धीरे बहाल की जा रही है, जो कि इजरायल के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से दूसरा सबसे लंबा ब्लैकआउट था.

यह भी पढ़िए: हमास के साथ पाकिस्तान! इजरायल के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग

गाजा में 8 से 10 लाख लोग घर छोड़कर भागे

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में चल रही इजरायली घेराबंदी के दौरान जरूरी चीजों की आपूर्ति की कमी बनी हुई है. इजरायल ने बिजली-पानी से लेकर तमाम सुविधाओं की सप्‍लाई रुकवा दी थी. जान बचाने के लिए अब तक लाखों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. अमेरिका के एक विशेष दूत डेविड सैटरफील्ड ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी के उत्तर से दक्षिणी हिस्सों में 8 से 10 लाख लोग भाग गए हैं, जिससे मानवीय संकट गहरा गया है.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

भारत-पाक सीजफायर के बाद PM Modi का संबोधन Live

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद PM Modi देश को संबोधित कर रहे…

7 minutes ago

साइकिल के कैरियर में फंसा सांप, शख्स बेखबर चलाता रहा, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

चलती साइकिल के कैरियर में फंसा लंबा सांप, शख्स बेखबर पैडल मारता रहा. सांप सीट…

21 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट: NDPS मामले में किर्गिस्तान की महिला को जमानत, विदेशी नागरिक होने पर इनकार नहीं

दिल्ली हाईकोर्ट ने किर्गिस्तान की महिला को NDPS मामले में जमानत दी, लेकिन विदेशी नागरिक…

41 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कालेशर अभयारण्य के पास यमुना तटबंध और अवैध खनन की जांच करेगी सीईसी

सुप्रीम कोर्ट ने कालेशर अभयारण्य के पास यमुना पर तटबंध बनाकर अवैध खनन के आरोपों…

45 minutes ago

संजय सिंह ने भारत-पाक सीजफायर पर उठाए सवाल, संसद सत्र में मोदी सरकार से मांगा जवाब

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारत-पाक सीजफायर पर सवाल उठाए, पूछा- मोदी…

50 minutes ago