दुनिया

जानें दुनिया में कहां-कहां और कब मनाए जाते हैं ये अजीब त्योहार…? मौत के दिन से लेकर बीयर फेस्टिवल तक

गर्मी अब अलविदा हो रही है और सर्दियों के आने की दस्तक सितंबर के महीने ने कर दी है. पतझड़ के मौसम ने भी दस्तक दे दी है और इससे साफ हो गया है कि जल्द ही अब सर्दी आने वाली है. हालांकि अभी भी हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. तो इसी के साथ ही दुनिया के तमाम देशों में अनोखी परंपराओं के तहत कई त्योहारों के मनाए जाने का भी वक्त आ रहा है. इन त्योंहारों के बारे में आप भी जानकर चौंक जाएंगे.

फिलिपींस में मनाया जाता है मासकारा महोत्सव

फिलिपींस में हर साल अक्टूबर के चौथे रविवार को मासकारा महोत्सव मनाया जाता है. यह पतझड़ का महत्वपूर्ण त्योहार होता है. इस त्योहार की शुरुआत 1980 में हुई थी. उस समय शहर के अधिकारियों ने एक नौका दुर्घटना की असामयिक त्रासदी के जवाब में इस उत्सव को मनाया था. इस घटना में करीब 700 लोगों की जान चली गई थी. इसका आयोजन नीग्रोस द्वीप के बैकोलॉड शहर में किया जाता है. इसके नाम का मतलब है ‘कई चेहरे’ और इसके दौरान लोग अपने चेहरे पर रंग-बिरंगे मास्क लगाते हैं.

जर्मनी में मनाया जाता है बियर फेस्टिवल

पतझड़ के दौरान जर्मनी के म्यूनिच में एक अद्भुत वार्षिक उत्सव मनाया जाता है, जिसे ओकटोबरफेस्ट कहते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा वोक्सफेस्ट है. इसमें एक बीयर उत्सव और एक यात्रा कार्निवल शामिल होता है. इस त्योहार के दौरान लोग जमकर बियर पीते हैं, नाचते-गाते हैं और जर्मन भोजन का आनंद लेते हैं. इसकी शुरुआत 12 अक्टूबर, 1810 से हुई थी, जब बवेरिया के राजकुमार लुई प्रथम ने राजकुमारी थेरेसी वॉन साक्सेन-हिल्डबर्ग हाउसेन से शादी की थी.

मेक्सिको में मनाया जाता है का मौत का दिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेक्सिको में मौत का दिन या डे ऑफ द डेड मनाया जाता है. यह 2 दिवसीय त्योहार है. इसको डिया डे लॉस मुर्टोस भी कहा जाता है. इस त्योहार को जीवित और मृत लोगों को एक साथ लाने के लिए मनाया जाता है. 1 और 2 नवंबर को इस त्योहार को मनाया जाता है. इस त्योहार को मनाने के पीछे की मान्यता ये है कि इन दो दिनों के लिए मरने वालों की रूह धरती पर आती है और अपने परिवार के दिवंगत सदस्यों का सम्मान करने के लिए उन्हें भेंट देती है.

हैलोवीन

हालांकि हैलोवीन के बारे में तो दुनिया भर में चर्चा ही रहती है. इसे 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम समेत कई अन्य देशों में इसे लोग जोर-शोर से मनाते हैं और अक्सर ही इस त्योहार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस दिन बड़ों से लेकर बच्चे तक भूतों की तरह की पोशाक पहनते हैं और चेहरे पर मास्क लगाते हैं. इसी के साथ ही बच्चे लोगों के घरों में जाकर ‘ट्रिक और ट्रीट’ बोलते हुए कैंडी मांगते हैं.

जापान में मनाया जाता है शिची-गो-सान त्योहार

मालूम हो कि पतझड़ से जुड़ी कई परम्पराओं को जापान में निभाया जाता है. यहां शिची-गो-सान उत्सव का एक विशेष महत्त्व है. इस पर्व के नाम का मतलब है ‘7-5-3’, जो कि इसे मनाने के तरीके को प्रदर्शित करती है. दरअसल ये त्योहार खासतौर से 3 और 5 साल के लड़कों और 3 और 7 साल की लड़कियों के लिए होता है. हर साल 15 नवम्बर को ये त्योहार मनाया जाता है. इस आयु के बच्चे अपने विकास की अवस्था में होते हैं, इसीलिए ये त्योहार उनके लिए मनाया जाता है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIMIM की मान्यता रद्द करने की याचिका को किया खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…

8 hours ago

PM Modi ने गुयाना में Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, 21वां अवसर जब परदेश में राष्ट्रपिता को नमन किया

PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA और MCD को राजधानी में सीमा निर्धारण और सर्वेक्षण के दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…

9 hours ago

टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…

9 hours ago

PM Modi In Guyana: अफ्रीकी संसद में PM मोदी का विशेष संबोधन, बोले- हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…

10 hours ago

भारतीय टीम में शामिल होने के बाद पडिक्कल ने कहा, ‘मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा’

घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…

10 hours ago