दुनिया

इजरायल हमास युद्द के बीच अदन की खाड़ी में अमेरिकी स्वामित्व वाले पोत पर मिसाइल हमला, हूती विद्रोहियों को अमेरिका ने दी बड़ी चेतावनी

इस्राइल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में एक अमेरिकी मालवाहक पोत पर हमले की खबर आ रही है. यमन से दागी गई मिसाइल के जरिये सोमवार को अदन की खाड़ी में अमेरिकी स्वामित्व वाले एक पोत पर हमला किया गया. एक निजी सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार ‘एम्ब्रे एंड द्रयाद ग्लोबल’ ने पोत की पहचान मालवाहक पोत ‘ईगल जिब्राल्टर’ के रूप में की है. पोत का स्वामित्व कनेक्टिकट स्थित फर्म ‘ईगल बल्क’ के पास है, जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करती है. कंपनी ने कई बार अनुरोध के बावजूद कोई टिप्पणी नहीं की है.

एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल से हमला

एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस सेंट्रल कमांड ने एक बयान में घोषणा की, एक हूती एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल ने सोमवार को अमेरिका के स्वामित्व वाले और संचालित मालवाहक जहाज पर हमला किया. ऐसा प्रतीत होता है कि जिब्राल्टर ईगल के खिलाफ हमला पहली बार है जब हूती ने अमेरिका के स्वामित्व वाले या संचालित जहाज पर सफलतापूर्वक हमला किया है, अमेरिका द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद लाल सागर में यह तय हो गया है कि हूती के आगे के हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा.

अमेरिका ने दी चेतावनी

अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर हूती हमले जारी रखेंगे तो उसपर और हमले हो सकते हैं. यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि एम /वी जिब्राल्टर ईगल , एक मार्शल द्वीप-ध्वजांकित थोक वाहक, जिसका स्वामित्व और संचालन अमेरिका स्थित ईगल बल्क द्वारा किया जाता है, को कोई चोट या महत्वपूर्ण क्षति नहीं हुई. यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा, “15 जनवरी को शाम लगभग 4 बजे (सना समय), ईरानी समर्थित हूती आतंकवादियों ने हूती -नियंत्रित क्षेत्रों से एक एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल दागी. यमन और मार्शल आइलैंड्स-ध्वजांकित, अमेरिका के स्वामित्व वाले और संचालित कंटेनर जहाज एम/वी जिब्राल्टर ईगल पर हमला किया. जहाज ने किसी चोट या महत्वपूर्ण क्षति की सूचना नहीं दी है और अपनी यात्रा जारी रखी है.”

स्टील उत्पाद ले जा रहा था जहाज

वहीं एक बयान में, ईगल बल्क शिपिंग ने कहा कि जिब्राल्टर ईगल, जो स्टील उत्पादों का माल ले जा रहा था, लगभग 100 मील दूर अदन की खाड़ी में “एक अज्ञात प्रक्षेप्य” की चपेट में आ गया. वहीं बयान में आगे कहा गया है, “जिसके प्रभाव से जहाज के कार्गो होल्ड को सीमित क्षति हुई, लेकिन जहाज स्थिर है और क्षेत्र से बाहर जा रहा है.” वहीं बयान में जहाज पर सवार सभी नाविकों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है.

इसे भी पढ़ें: US Presidential Election: ट्रंप ने जीती आयोवा की लीडऑफ वोटिंग प्रतियोगिता, पार्टी से उम्मीदवारी में दिखे सबसे आगे, बरकरार दिखा जलवा

क्षेत्रीय संघर्ष का बढ़ा खतरा

इससे पहले सोमवार को, हूती ने एक जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइल दागने की कोशिश की जो उड़ान में विफल रही और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हूती विद्रोहियों ने एशिया व पश्चिम एशिया के तेल व मालवाहक जहाजों को स्वेज नहर से यूरोप तक जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गलियारे को निशाना बनाया है. वहीं अमेरिकी पोत पर हमले के बाद इजरायल हमास युद्ध के क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने का खतरा बढ़ गया है.

Rohit Rai

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में आरोपी सलीम मलिक के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…

2 hours ago

राहुल गांधी पर BNS की धाराओं में FIR, संसद में धक्‍का-मुक्‍की के बाद BJP सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…

2 hours ago

NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के DM से मांगा जवाब

इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…

3 hours ago

मथुरा और नोएडा में 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, नकद और दस्तावेज जब्त

ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…

3 hours ago

MahaKumbh 2025: नाविकों के लिए बीमा कवर, सभी को मिलेगी लाइफ जैकेट; नावों का किराया भी 50% बढ़ेगा

महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…

3 hours ago